भिंड गौरी रोड: हादसे की आशंका …!
हादसे की आशंका:गौरी रोड पर 900 मीटर में 7 मोड़, डामर की सड़क बनाने के बाद नहीं लगाई जाली
शहर के गौरी सरोवर किनारे रिटर्निंग वॉल के साथ साथ डामर की सड़कर बनकर तैयार हो गई है। 900 मीटर में इस रोड पर 7 मोड़ है। बावजूद इसके नगरपालिका ने रिटर्निंग वॉल के ऊपर सुरक्षा के लिहाज से कोई जाली नहीं लगाई है, जिससे इस रोड पर सरपट दौड़ने वाले वाहनों के हादसे का शिकार होने की संभावना बनी हुई है। दो दिन पहले ही एक बाइक गौरी में चली गई। हालांकि गनीमत यह रही कि सरोवर में गिरने वाले लड़कों को स्थानीय लोगों ने तत्काल निकाल लिया गया।
बता दें कि शहर के गौरी सरोवर किनारे 2.99 करोड़ रुपए की लागत से मीट मंडी से लेकर चौधरी पेट्रोल पंप तक नए सिरे से रिटर्निंग वॉल बनाई गई है। साथ ही यहां पुरानी सीसी सड़क के ऊपर 900 मीटर में डामर की रोड डाल दी गई है। वहीं नई रिटर्निंग वॉल पर नगरपालिका ने अब तक जाली नहीं लगाई है। जबकि नई रोड और रिटर्निंग वॉल की ऊंचाई भी लगभग बराबर हो गई है। वहीं इस रोड पर सात मोड़ हैं, जिन पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। ऐसे में नगरपालिका की यह अनदेखी इस रोड पर तेजी से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
सरोवर के दूसरी ओर 5 करोड़ से बनेगी रिटर्निंग वॉल और रोड
गौरी सरोवर के दूसरी ओर (बीटीआई रोड की तरफ) रिटर्निंग वॉल और सड़क बनाई जाना है। इसके लिए नगरीय प्रशासन के आयुक्त सतेंद्र सिंह ने पिछले दिनों गौरी सरोवर के निरीक्षण के दौरान यह निर्देश नगरपालिका को दिए थे, जिसके बाद नगरपालिका प्रशासन ने सरोवर के दूसरी ओर रिटर्निंग वॉल और रोड बनाए जाने के लिए पांच करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। यह प्रस्ताव स्वीकृति के लिए परिषद की बैठक में रखा जाना है। इस प्रस्ताव में 1.71 करोड़ रुपए की लागत से डामर रोड, 2.56 करोड़ रुपए की लागत से रिटर्निंग वॉल, 1.30 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक का फुटपाथ, 40 लाख रुपए से लाइटिंग और 18.76 लाख रुपए से रिटर्निंग वॉल पर रेलिंग लगाई जाना है।
प्रपोजल में नहीं था गौरी सरोवर में जाली लगाने का प्रस्ताव
बताया जा रहा है कि नगरपालिका ने 2.99 करोड़ रुपए की लागत से गौरी सरोवर किनारे रिटर्निंग वॉल और डामर की सड़क के साथ पेवर ब्लॉक के फुटपाथ का प्रस्ताव बनाया था, जिसमें जाली का कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए सड़क बनने के बाद जाली नहीं लगी है। हालांकि इस संबंध में नगरपालिका अधिकारियों का कहना है कि जाली लगाए जाने के लिए अलग से प्रस्ताव तैयार कराया जाएगा। इसके बाद जल्द ही जाली लगवाई जाएगी। इसके अलावा सरोवर किनारे लाइटिंग भी होना है।
पहले भी होते रहे हैं हादसे
विदित है कि गौरी सरोवर किनारे पहले अहिंसा पार्क से लेकर चौधरी पेट्रोल पंप तक रिटर्निंग वॉल के ऊपर जाली लगी हुई थी। साथ ही रोड से रिटर्निंग वॉल भी करीब एक से डेढ़ मीटर ऊंची थी। बावजूद इसके गौरी सरोवर में कई बार चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन गिरे। रिटर्निंग वॉल पर अब तक नगरपालिका ने जाली लगाने की कार्रवाई शुरु नहीं की है, जिससे इस रोड पर हादसे की संभावना बनी हुई है। दो दिन पहले एक बाइक युवक मय बाइक के गौरी सरोवर में गिर गया था।
पुल चालू होने पर बढ़ेगा ट्रैफिक
यूं तो गौरी सरोवर किनारे की मीट मंडी से चौधरी पेट्रोल पंप तक की सड़क पर अभी भी ट्रैफिक का काफी दबाव है। वहीं मीटर मंडी के सामने से बीटीआई रोड की ओर निर्माणाधीन पुल के चालू होने के बाद इस रोड पर ट्रैफिक का दबाव ओर अधिक बढ़ जाएगा। बता दें कि गौरी सरोवर पर निर्माणाधीन पुल पर अब फिनशिंग का कार्य चल रहा है।
गाैरी सराेवर पर रेलिंग लगवाएंगे
“गौरी सरोवर किनारे रेलिंग लगाई जाना है। लेकिन पुराने प्रपोजल में रेलिंग नहीं थी। इसलिए नए सिरे उसका प्रपोजल बनवाया जाएगा। इसके अलावा सरोवर के दूसरी ओर रिटर्निंग वॉल, रोड, लाइटिंग का प्रपोजल तैयार हो गया है। उसमें जाली को पहले ही शामिल कर लिया गया है।”