इंदौर : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ..! 42 देशों को न्योता …

42 देशों से इंदौर आएंगे उद्योगपति, 10 ने भेजी सहमति, पांच हजार उद्यमी और आंत्रप्रेन्योर भी शामिल होंगे

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इस बार वाकई अंतरराष्ट्रीय स्वरूप में होती दिख रही है। राज्य सरकार, उद्योग विभाग और मप्र औद्योगिक विकास निगम ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। 11 और 12 जनवरी को होने वाली समिट के लिए 42 देशों को न्यौता दिया गया है। 10 देशों की ओर से कन्फर्मेशन भी आ चुका है।

8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन का भी इस पर प्रभाव दिखाई दे रहा है। दोनों आयोजन में केंद्र सरकार के 19 मंत्री भी शामिल होंगे। टॉप-10 इंडस्ट्री के 300 लोगों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निमंत्रण भेजा है।

800 उद्यमियों को उद्योग मंत्री की ओर से बुलाया गया है। वहीं प्रमुख सचिव मनीष सिंह, एमडी मनीष सिंह और एमपीआईडीसी की ओर से 5 हजार अन्य इंडस्ट्री को न्यौता भेजा गया है। सीआईआई के साथ उद्योग विभाग ने 15 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय एसोसिएशन को भी अप्रोच किया है।

इन देशों को न्योता

  • यूरोप: यूके, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, इटली, फ्रांस, पोलेंड, नार्वे, स्पेन।
  • उत्तर-दक्षिण अमेरिका: यूएसए, कनाडा, मेक्सिको, अर्जेंटीना, ब्राजिल, चिली, पेरू, क्यूबा।
  • रूस, तुर्की, इजराइल, यूएई, सऊदी अरब, कतर।
  • एशिया-ऑस्ट्रेलिया : सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, कंबोडिया, थाइलैंड, वियतनाम, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया।
  • अफ्रीका: नाइजिरिया, मिस्र, दक्षिण अफ्रीका, यूगांडा, रवांडा, मोजेम्बिक और दो अन्य देश।

इन एसोसिएशन से विभाग संपर्क में
कंफेडरेशन ऑफ ब्रिटिश इंडस्ट्री, इंडिया-निदरलैंड बिजनेस एसोसिएशन, इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स, नाॅर्वेजियन बिजनेस एसोसिएशन, स्वीस-इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स, द इंडो-फ्रेंच चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, यूके-इंडिया बिजनेस काउंसिल, यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल, फेडरेशन ऑफ कोरियन इंडस्ट्रीज, जापान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री इंडिया, कोरिया ट्रेड इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी, इंडो-म्यामार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री व अन्य।

टॉप इंडस्ट्रीज के 100 सीईओ से होगी चर्चा

एमडी मनीष सिंह ने बताया, 10 जनवरी को प्रवासी सम्मेलन के बाद टॉप इंडस्ट्री के 100 सीईओ के साथ सीएम की चर्चा होगी। इसमें सीआईआई नेशनल काउंसिल के सदस्य भी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *