नई दिल्ली. कोरोना काल के दौरान ज्यादातर समय घर में गैजेट्स के साथ बिताने के कारण कई बच्चे वीडियो, गेमिंग और सोशल मीडिया के आदी हो गए हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे में यह खुलासा हुआ है। सर्वे में देशभर के 65 हजार शहरी अभिभावकों की राय ली गई। इसमें नौ से 17 साल के बच्चों के 40% से ज्यादा लोगों का कहना था कि उनका बच्चा गैजेट्स का आदी हो चुका है, 71% लोगों ने बताया कि उनके बच्चे के पास दिन में ज्यादातर समय स्मार्टफोन रहता है।
दिनचर्या पर पड़ा प्रतिकूल असर
अभिभावकों का मानना है कि गैजेट्स के इस्तेमाल से बच्चों की दिनचर्या पर प्रतिकूल असर पड़ा है। सर्वे में 68% अभिभावकों ने कहा कि सोशल मीडिया अकाउंट खोलने की न्यूनतम उम्र 13 से बढ़ाकर 15 साल की जानी चाहिए।