जंगल पर संकट; कब्जे-कटाई और खनन, 11 माह में 41 हजार अपराध
ग्वालियर 288
शिवपुरी 143
छतरपुर 105
सागर 47
रीवा 32
बुरहानपुर @ नेपानगर क्षेत्र के नावरा रेंज के जंगल में अतिक्रमणकारियों की हरकत ने भोपाल तक हलचल पैदा कर दी है। मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचा है। अब जगह-जगह चेकिंग पॉइंट बनाकर सख्ती शुरू की गई है।
जंगल के रास्ते किसी को भी एंट्री देने से पहले उसका नाम, पता, आधार नंबर और गाड़ी नंबर लिया जाएगा। संभवत: बुरहानपुर देश का पहला जिला होगा, जहां बिना आधार नंबर के किसी को एंट्री नहीं मिलेगी। नेपानगर तहसील के ग्राम नावरा के वन क्षेत्र घाघरला और आसपास के जंगलों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने ये व्यवस्था लागू की है। 10 चेकिंग पाइंट बनाए गए हैं।
यहां राजस्व, पुलिस और वन विभाग का अमला तैनात किया गया है। इधर, शनिवार को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा भी पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण किया। जहां जंगल की सुरक्षा के लिए निर्देश दिए।