खाकी में चोर! 3 जवान सस्पेंड …

भिंड में तीन पुलिस जवानों पर डीजल चोरी के मामले में कार्रवाई हुई है। इन तीन जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। जिसमें एक जवान पुलिस के वरिष्ठ अफसर की लग्जरी कार का चालक है। फिलवक्त पुलिस पूरे मामले को दबाने में जुटी हुई है। जब इस मामले में पुलिस के अफसरों से बातचीत करनी चाही तो वे कन्नी काटते रहे।

ये था मामला

भिंड के सिटी कोतवाली थाना में बीते 30 नवंबर को रक्षित निरीक्षक कार्यालय (आरई) में एमटी शाखा में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राम बिहारी यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 29 तारीख की रात को पुलिस वाहनों को कार्यालय परिसर के मैदान में डीजल का गैज नाप कर खड़ा कराया गया था। दूसरे दिन 30 नवंबर को जब गाड़ियों को चेक किया गया। तब गाड़ियों के अंदर से ढाई सौ लीटर डीजल चोरी होना पाया गया। सहायक उपनिरीक्षक यादव ने इस बात की जानकारी फोन के माध्यम से आरई रजनी गुर्जर व सूबेदार अखिलेश शर्मा को दी। इसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अफसरों के आदेश पर अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया। कोतवाली थाना पुलिस ने 250 लीटर डीजल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए जाने का मामला दर्ज किया है जिसकी कीमत करीब 24 हजार बताई जा रही है।

इन वाहनों से हुआ था डीजल चोरी

पुलिस लाइन के आर आई कार्यालय परिसर में एमटी शाखा के वाहन क्रमांक एमपी03 3308 एमपी 03 5088, एमपी 03 4684 एमपी 03 3189 एमपी 03 ए8846, एमपी 03 ए 5589 से डीजल चोरी की वारदात हुई है। डीजल चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों ने पुरानी रक्षित निरीक्षक कार्यालय से होते हुए सब्जी मंडी होते हुए चोर डीजल ले गए थे।

इन पर हुई कार्रवाई

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देहात थाना में पदस्थ जवान अभिनेंद्र सिकरवार, संदीप (चालक) और शिवा शर्मा पर कार्रवाई हुई है। इन तीनों पर डीजल चोरी की जाने का शक जाहिर किया गया है। इसी के चलते अफसरों ने तीनों को सस्पेंड कर दिया। बताया जाता है कि डीजल चोरी करने के बाद जवानों ने पुलिस के कुछ जवानों को डीजल खरीदने का ऑफर भी दिया था। डीजल चोरी की वारदात शराब के नशे के शौक के लिए किया जाना बताया जा रहा है।आर आई ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *