नोएडा में 500 इंडस्ट्री को नोटिस …! मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट के लिए जमीन लेकर कॉमर्शियल इस्तेमाल कर रहे; उद्यमियों ने शपथपत्र जमा किए

नोएडा के औद्योगिक सेक्टर फेज वन और थ्री में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट के लिए भूखंड का आवंटन कराने वाले इकाइयों में कॉमर्शियल गतिविधियां की जा रही है। ऐसे में इकाइयों पर नोएडा प्राधिकरण के औद्योगिक विभाग ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। लगातार विभाग से नोटिस जारी किया जा रहा है। अब तक करीब 500 से अधिक इकाइयों को नोटिस भेजा जा चुका है। जिसमें से काफी उद्यमियों ने औद्योगिक विभाग को शपथ पत्र दिया है।

एक प्रतिशत जुर्माना वसूला जाएगा

वह अपनी इकाइयों से कॉमर्शियल गतिविधियों को बंद कर चुके हैं, जिसके बाद औद्योगिक विभाग ने शपथ पत्र का सत्यापन करने के लिए फाइल वर्क सर्किल में भेज दी है। शपथ पत्र का सत्यापन सही पाया गया तो आवंटी से सेक्टर रेट का एक प्रतिशत जुर्माना लेकर नोटिस को वापस ले लिया जाएगा। यदि सत्यापन में कॉमर्शियल गतिविधियों संचालित पाई गई तो उसको समिति के पास भेजा जाएगा।

ये तस्वीर नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक खंड कार्यालय की है।
ये तस्वीर नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक खंड कार्यालय की है।

जहां पर उसका भूखंड निरस्त भी किया जा सकता है। औद्योगिक विभाग ओएसडी डाॅ. अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि हाल ही में 500 इकाइयों को नोटिस जारी किया गया है, जिन्हें उत्पादन इकाइयां संचालित करने के लिए भूखंड का आवंटन किया गया था, लेकिन इनके यहां पर कॉमर्शियल गतिविधियां संचालित हो रही है।

इन सेक्टरों संचालित हो रही कॉमर्शियल गतिविधि
सेक्टर 1, 2,3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 57, 58, 59 और 63 में कॉमर्शियल गतिविधियां चल रही है।

हाल ही में सेक्टर-9 के उद्यमियों ने नोटिस का किया था विरोध
हाल ही में सेक्टर-9 के उद्यमियों ने नोटिस का किया था विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *