भिंड में 8 निरीक्षकों की अदला-बदली …!
भिंड जिले में 8 निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों की अदला-बदली का आदेश जारी किया गया। यह आदेश भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा जारी किया गया।
जारी आदेश में निरीक्षक राजकुमार शर्मा को पुलिस लाइन से गोहद थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया। कार्यवाहक निरीक्षक राजेश सातनकर को गोहद थाने से स्थानांतरित करते हुए मिहोना थाने का प्रभार दिया है। कार्यवाहक निरीक्षक रविंद्र शर्मा को गोहद थाना चौराहा से हटाते हुए सिटी कोतवाली थाने का प्रभार सौंपा है। कार्यवाहक निरीक्षक जितेंद्र मावई को सिटी कोतवाली से हटाते हुए थाना प्रभारी अजाक का प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक उपेंद्र छारी को लंबे इंतजार के बाद थाना सौंपा गया है उन्हें पुलिस लाइन से गोहद चौराहा थाना का प्रभार मिला है।
इधर, कार्यवाहक निरीक्षक वरुण तिवारी को मिहोना थाने से स्थानांतरित करते हुए मेहगांव थाने का प्रभारी बनाया गया है। वही आदेश में निरीक्षक मनोज राजपूत को अजाक थाना प्रभारी से उमरी थाने का प्रभारी बनाया गया है। कार्यवाहक निरीक्षक बृजेंद्र सिंह सेंगर को पुलिस लाइन से गोरमी थाना का प्रभारी मनोनीत किया गया है।