उज्जैन में महिला से फुटपाथ पर रेप ?
उज्जैन में महिला से फुटपाथ पर रेप ..
पीड़ित बोलीं-शराब पिलाकर दुष्कर्म किया; वीडियो आया सामने
घटना बुधवार की बताई जा रही है। गुरुवार को इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है। सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला को थाने लाया गया। उसकी शिकायत पर एफआईआर की गई है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
इधर, इस घटना को लेकर कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है। एमपी कांग्रेस के X हैंडल से पोस्ट किया गया- ‘शर्मसार हुई धर्मनगरी उज्जैन। सत्ताधीशों शर्म से डूब मरो या कुर्सी छोड़ दो।’
महिला ने कहा- शराब पिलाई, फिर रेप किया
पीड़ित महिला भीख मांगकर अपना गुजारा करती है। उसने पुलिस को आरोपी का नाम लोकेश बताया है। आरोपी उसे कोयला फाटक के पास मिला था। उसने शादी का झांसा देकर पहले शराब पिलाई और नशे की हालत में उसके साथ गलत काम किया। फिर धमकी देकर भाग निकला।
आरोपी रेप करता रहा, किसी ने बना लिया वीडियो
कोयला फाटक शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक है। एक बात और सामने आ रही है कि आरोपी महिला से रेप करता रहा, इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया। लेकिन आरोपी को रोकने की कोशिश नहीं की।
पटवारी बोले- उज्जैन एक बार फिर कलंकित…
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने X पर लिखा, ‘धर्मनगरी उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई है। इस बार भी काला टीका उज्जैन की कानून-व्यवस्था के माथे पर ही लगा है।
11 महीने पहले बच्ची से रेप, तब राहुल गांधी तक ने घेरा था
11 महीने पहले उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था। महाकाल थाना इलाके में बड़नगर रोड पर दांडी आश्रम के पास बच्ची घायल हालत में मिली थी। उसके कपड़े खून से सने थे। तब राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक ने इस मामले में सरकार को घेरा था। राहुल ने X पर लिखा था, ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में है।’