भिंड में लगुन के कार्यक्रम में रखे सिलिंडर में लगी आग, तीन बच्चों की मौत, दंपती झुलसे
गोरमी के दलेकापुरा में शादी की तैयारियों के बीच घर के बैठक में रखे सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से कमरे में फैल गई। इससे बैठक में खेल रहे तीन बच्चों की जलने से मौत हो गई। बच्चों के बचाने गए बाबा और दादी भी गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने निजी बोर चलाकर आग पर काबू पाया। महिला को इलाज के लिए गोरमी अस्पताल और बाबा को ग्वालियर के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार सुबह 7.30 बजे की है।