ग्वालियर. गर्मी के मौसम में बीमारी का कारण बाहर का भोजन बन रहा है। तला व अधिक मिर्च मसाले का भोजन कई तरह की परेशानियां पैदा कर रहा है। लोग बीमार हो रहे है तो कुछ को उल्टी, दस्त की शिकायत तक हाे रही है। अभी हाल ही में तीन दिन पहले केन्द्रीय मंत्री की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री दस्त की शिकयत हुई थी। असल में शादी विवाह में गरिष्ठ भोजन पेट संबंधी परेशानियां पैदा कर देता है।

देखा भी जाता है जिस दिन आप बाहर के हाेटल का भोजन करते है उसके दूसरे दिन आपका पेट भारी भारी रहता है। क्योंकि बाहर का भोजन हमारा पेट ठीक से हजम नहीं कर पाता है। जब यह भोजन अधिक मात्रा में प्रति दिन जाने लगता है तो पेट के अंदर के आर्गन को काम करने में परेशानी होती है और वह धीमे धीमे बीमार होने लगते है। जिसका असर लिवर व किडनी पर पड़ता है। आप आए दिन सुनते है खाद्य पदार्थो में मिलावट हो रही है और उसकी शिकायतें बढ़ रही है। डेयरी और हलवाइयों की दुकानों पर सैंपलिंग न किए जाने से दुकानदार बेखौफ हो मिलावटी सामान बेच रहे है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मिलावटी खाद्य पदार्थ लोगों की इम्युनिटी सिस्टम को भी गहरा नुकसान पहुंचा रहे है। इससे लोगों की रोगों से लड़ने वाली रोग प्रतिरोधक क्षमता की क्षमता कम हो रही है। साथ ही मिलावटी खाद्य पदार्थों से कैंसर, किडनी खराब होना, हार्ट एवं पेट की गंभीर बीमारियां हो रही हैं। इसलिए आज के दौर में बीमारियों से बचना है तो आप बाहर का भोजन ,मिठाई, चाट आदि का सेवन ना करें।जिन जिम्मेदारों के ऊपर मिलावट को रोकने की जिम्मेदारी है वह केवल त्यौहार पर ही अपने कार्यालय से बाहर निकलते है और सैंपल लेकर भूल जाते है। इसी कारण कुछ विक्रेता इसका फायदा उठाकर लोगों को मिलावटी सामान बेचने में लगे हुए है।