पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने घटना के अगले दिन क्राइम सीन के पास रेनोवेशन का ऑर्डर दिया था ?
कोलकाता रेप-मर्डर केस
पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने घटना के अगले दिन क्राइम सीन के पास रेनोवेशन का ऑर्डर दिया था; CBI को परमिशन लेटर मिला

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के अगले दिन कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने सेमिनार हॉल से लगे कमरों के रेनोवेशन का ऑर्डर दिया था। यह बात CBI की जांच में सामने आई है। ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह सेमिनार हॉल में ही मिला था।
CBI को ऐसे डॉक्यूमेंट मिले हैं, जिनमें इस बात की पुष्टि हुई है कि संदीप घोष ने 10 अगस्त को लेटर लिखकर स्टेट पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) को सेमिनार हॉल से लगे कमरे और टॉयलेट का रेनोवेशन करने को कहा था। इस परमिशन लेटर पर घोष के साइन भी हैं।

रेप-मर्डर केस और वित्तीय गड़बड़ी के बीच कड़ी बन सकता है ये लेटर
सूत्रों के मुताबिक पहले यह समझा जा रहा था कि PWD को रेनोवेशन का काम शुरू करने का निर्देश आरजी कर मेडिकल कॉलेज के किसी प्रशासनिक अधिकारी ने दिया था। लेकिन, परमिशन लेटर मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि घोष को रेनोवेशन कराने की जल्दी थी।
इन्वेस्टिगेशन कर रहे अधिकारियों का कहना है कि इस डॉक्यूमेंट से यह साफ हो रहा है कि घोष को रेनोवेशन कराने की जल्दी थी, लिहाजा यह डॉक्यूमेंट रेप-मर्डर केस और आरजी कर कॉलेज में वित्तीय गड़बड़ी के केस के बीच कड़ी जोड़ने में मदद कर सकता है।
स्टूडेंट्स के विरोध के बाद रोक दिया गया था रेनोवेशन का काम
13 अगस्त की शाम को जब कलकत्ता हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने CBI को यह केस हैंडओवर किया था, उसके कुछ ही घंटों बाद PWD स्टाफ ने सेमिनार हॉल से लगे कमरे का रेनोवेशन शुरू कर दिया था। हालांकि कॉलेज स्टूडेंट्स ने इस केस को लेकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिसके चलते रेनोवेशन के काम को वहीं रोक दिया गया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे पश्चिम बंगाल की मेडिकल फ्रेटरनिटी के सदस्यों का कहना है कि आरजी कर कॉलेज अकेला कॉलेज नहीं था, जहां रेप और मर्डर किए जा रहे हैं। ट्रेनी डॉक्टर को इसलिए मारा गया क्योंकि उसे कॉलेज की वित्तीय गड़बड़ियों के बारे में पता चल गया था।

संदीप घोष को CBI ने 2 सितंबर को गिरफ्तार किया था
हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को आरजी कर रेप-हत्या केस और अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी की जांच CBI को सौंपी थी। इस बीच 2 सितंबर को CBI ने संदीप घोष को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया।
3 सितंबर को घोष को अलीपुर जजेस कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे और तीन अन्य लोगों को 8 दिन की CBI कस्टडी में भेज दिया गया।
4 सितंबर को संदीप घोष ने मामले की जांच CBI को सौंपने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई। सुप्रीम कोर्ट याचिका पर 6 सितंबर को सुनवाई करेगा।

बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने संदीप घोष को सस्पेंड किया
2 सितंबर को संदीप घोष की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने नोटिफिकेशन जारी करके कहा कि घोष के खिलाफ जारी कानूनी कार्रवाई के चलते उन्हें सस्पेंड किया जा रहा है। इससे पहले 28 अगस्त को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने संदीप घोष की सदस्यता रद्द कर दी थी।

ये खबरें भी पढ़ें…