50 से ज्यादा फ्लेवर की चाय देने वाले शहर में 43 प्वाॅइंट, फ्लेवर्ड टी की मांग बढ़ी

इंटरनेशनल टी डे आज …! 50 से ज्यादा फ्लेवर की चाय देने वाले शहर में 43 प्वाॅइंट, फ्लेवर्ड टी की मांग बढ़ी
अब युवाओं की पसंद से डिजाइन हो रहे हैं प्वॉइंट …

अरब सागर से नमी आने से लगातार छठवें दिन-रात का पारा बढ़त के साथ दर्ज हुआ। दिन के तापमान में गिरावट आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार के बाद रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो जाएगा। बुधवार को सर्द हवा चलने से लोगों ने सिहरन का अहसास किया। पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 0.9 डिग्री गिरावट के साथ 26.4 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री बढ़त के साथ 10.7 डिग्री दर्ज किया गया।

अब युवाओं की पसंद से डिजाइन हो रहे हैं पॉइंट

शहर में ऐसे कई टी प्वाइंट्स हैं, जो युवाओं के लिए काम की चर्चा करने की जगह बन गए हैं। इन ठिकानों पर कामकाजी लोग अपने ऑफिस से लेकर काम की चर्चा करने के लिए आते हैं। इसलिए इन ठिकानों को युवाओं के मुताबिक डिजाइन किया जा रहा है। इसलिए चाय के कप से लेकर कुल्लड़ की डिजाइन भी काफी आकर्षक हो गई है। इसमें चौकोर आकार, गोल और डिजाइनर कुल्लड़ की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इन टी-स्टॉल्स पर 10 रुपए की चाय की प्याली से लेकर 200 रुपए तक में चाय उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *