ग्वालियर : शहर के बाहरी हिस्सों से होगी प्लानिंग की शुरुआत, सर्वे हुआ शुरू …

जोनल प्लान:शहर के बाहरी हिस्सों से होगी प्लानिंग की शुरुआत, सर्वे हुआ शुरू
  • निगम ने प्लानिंग तैयार कर रही कंपनियों को 10 लाख रुपए का एडवांस भी दे दिया है
  • निगम ने प्लानिंग तैयार कर रही कंपनियों को 10 लाख रुपए का एडवांस भी दे दिया है
  • शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार की पहल

शहर के लोगों को बेहतर सुविधाओं के साथ मास्टर प्लान का जमीनी स्तर पर पालन कराने के लिए प्रदेश सरकार ने जोनल प्लान बनाने की तैयारी की है। इसके तहत ग्वालियर शहर को आठ हिस्सों में बांटकर आठ जाेन बनाए गए हैं। एक जोन में सवा से डेढ़ लाख तक की आबादी को शामिल किया गया है। प्लानिंग की शुरुआत शहर के बाहरी हिस्सों से होगी।

जोनल प्लान का काम दो कंपनियों को दिया गया है। इनके प्रतिनिधियों ने शहर में सर्वे और डेटा कलेक्शन का काम शुरू कर दिया है। मास्टर प्लान का जमीनी स्तर पर पालन कराने के लिए 1998 में जोनल प्लान बनाने का जिम्मा स्थानीय निकायों को दिया गया था, लेकिन उन्होंने इस दिशा में कोई पहल नहीं की। इसके बाद प्रदेश सरकार ने अव्यवस्थित नियाेजन और सुविधाओं के विस्तार को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान वाले शहरों में जोनल प्लान बनाने के लिए पहल की। इसके तहत प्रदेश के चार महानगरों में जोनल प्लान बनाने का जिम्मा दो कंपनियों को दिया गया है।

स्कूल, अस्पताल व पार्कों की मांगी जानकारी

जोनल प्लान तैयार करने का काम कर रहीं कंपनियों के प्रतिनिधियों ने निगम से संबंधित क्षेत्रों में स्कूल, पार्क, फायर स्टेशन, चिकित्सा सुविधाओं सहित लोगों से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं की जानकारी मांगी है। उक्त जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। ताकि आबादी के हिसाब से सुविधाओं विकसित की जा सकें।

प्लान तैयार करने पर लगभग दो करोड़ रु. खर्च

शहर के आठ जोन का जोनल प्लान तैयार करने पर लगभग दो करोड़ रुपए खर्च होंगे। एक जोन का प्लान 20 से 25 लाख रुपए में तैयार होगा। निगम ने प्लानिंग कर रही कंपनियों को अभी बतौर एडवांस दस लाख रुपए की राशि उपलब्ध करा दी है। प्लान के दौरान जिस क्षेत्र में जिस सुविधा की जरूरत होगी, उसके प्रस्ताव केंद्र और राज्य सरकारों को बनाकर भेजे जाएंगे।

एक और तीन नंबर जाेन से होगी शुरुआत

जोनल प्लानिंग की शुरुआत एक और तीन नंबर जोन से होगी। एक नंबर जोन में शताब्दीपुरम से लेकर पुरानी छावनी तक का हिस्सा शामिल है। इस जोन का प्लान भोपाल की कंपनी बनाएगी। जोन नंबर तीन में गोल पहाड़िया और गिरवाई का क्षेत्र शामिल है। इस जोन की प्लानिंग की जिम्मेदारी कोटा की कंपनी को दी गई है। यहां से प्लानिंग की शुरुआत का कारण, इन क्षेत्रों में विस्तार की संभावना होने के कारण नई रोड, नए बाजार आदि का विस्तार किया जा सकता है। शहर के भीड़ भरे इलाकों में इस तरह की सुविधाओं का विस्तार मुश्किल होगा।

8 जोन की प्लानिंग का जिम्मा दो कंपनियों को
शहर के आठ जोन की प्लानिंग तैयार करने के लिए दो कंपनियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसकी शुरुआत एक और तीन नंबर जोन से होगी। शहर से सटे इन इलाकों में अभी सुविधाओं के विस्तार की संभावना है।
-वीके शर्मा, संयुक्त संचालक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग

कुछ विभागों से संबंधित जानकारी मांगी थी

जोनल प्लान तैयार करने के लिए कंपनियों के प्रतिनिधि शहर में आ गए हैं। उन्होंने प्लान के लिए प्रारंभिक सर्वे शुरू कर दिया है। कुछ विभागों से संबंधित जानकारी मांगी थी, वो विभागों द्वारा जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी।
-पवन सिंघल, सिटी प्लानर, नगर निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *