NRI ने CM Kamal Nath को किया ट्वीट, बोला-आपके मंत्री का नाम लेकर कारोबारी धमका रहा

इंदौर। मकान विवाद में शुक्रवार को एनआरआई द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को किए गए ट्वीट से हड़कंप मच गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके विदेश में रहते कारोबारी ने उनके बंगले पर कब्जा कर लिया और ऊर्जा मंत्री के नाम से धमकाया। सीएम ने एडीजी इंदौर को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस बंगले पर पहुंची तो वहां रह रहे व्यक्ति ने लिखकर दिया कि वह पंद्रह दिन में बंगला खाली कर देगा। उधर, ऊर्जा मंंत्री ने भी ट्वीट कर कहा कि उनका मामले से कोई लेना-देना नहीं है।पलासिया टीआई अजीतसिंह बैस के मुताबिक, “मामला साकेत नगर स्थित करोड़ों के बंगले का है। बंगला मालिक मनोज वर्गीस दुबई की बड़ी कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने शिकायत की कि वे करीब पांच वर्ष बाद लौटे तो पता चला बंगले पर शिवराज लिमड़ी ने कब्जा कर लिया। वे पत्नी और बच्चों के साथ होटल में रुकने के लिए मजबूर हैं। सुबह कविता घर गईं तो शिवराज की पत्नी ने विवाद कर निकाल दिया।दोपहर में मनोज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को ट्वीट कर आरोप लगाया कि,” मुझे ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह के नाम से धमकाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। पांच घंटे बाद सहमति बनी कि शिवराज 15 दिन में मकान खाली कर देंगे।”

मनोज का आरोप-सामान लेने के बहाने किया कब्जा

मनोज के मुताबिक उन्होंने 2005 में बंगला खरीदा था। वर्ष 2008 से 2014 तक शिवराज से अनुबंध कर बंगला किराए पर दिया था। 2014 में इसे खाली करवा कर दुबई चले गए। मनोज ने आरोप लगाया कि शिवराज सामान लेने के बहाने बंगले पर गए और कब्जा कर लिया।

शाम को शिवराज बोले-समझौता नहीं, कोर्ट का फैसला मान्य होगा

मूलत: लिमड़ी (गुजरात) के निवासी शिवराज का पेट्रोल पंप है। उनके मुताबिक, यह बंगला 75 हजार रुपए महीना किराए पर लिया था। मकान मालिक की बिना सहमति के कोई पांच साल तक कैसे रह सकता है। शिवराज ने इस बात से इनकार किया कि 15 दिन बाद बंगला खाली करने पर सहमति दी है। कोई समझौता नहीं हुआ है, अब कोर्ट का निर्णय मान्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *