कानपुर : पेट्रोल पंप पर सिपाही ने की 50 हजार लूट ..?

पेट्रोल पंप पर सिपाही ने की लूट, VIDEO:5-6 साथियों के साथ डंडे से मैनेजर-सेल्समैन को पीटा, 50 हजार लूटकर भागे …

कानपुर में पेट्रोल पंप पर सिपाही के लूट करने का वीडियो सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि 5-6 लोग पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुसते हैं। डंडे से मैनेजर और सेल्समैन को पीटना शुरू कर देते हैं। वहीं, कुछ लोग लात-घूसों से बेरहमी से उसे पीटते हैं।

इसके बाद सिपाही 3-4 लोगों के साथ उसी कमरे में आता है। टॉर्च लेकर कैश ढूंढते हैं। 50 हजार लेकर जाने लगता है। इसी बीच लोगों के विरोध करने पर वो साथियों संग बाइक छोड़कर भाग जाता है। घटना शनिवार रात की है। वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल होने पर DCP ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उस पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।

लूट करते हुए सिपाही CCTV में कैद
पनकी के पितुहरी में रीना फ्यूल पेट्राल पंप है। इसके मैनेजर राजेंद्र कुमार ने बताया, “शनिवार रात को पनकी थाने की इंडस्ट्रियल एरिया चौकी में तैनात सिपाही अवनीश कुमार ने अपने दबंग साथियों के साथ पंप पर हमला बोल दिया। सेल्समैन राजेश कुमार और कर्मचारी आयुष को जमकर लाठी-डंडों से पीटा। दफ्तर की एक-एक आलमारी को खोलकर चेक किया। इसके बाद 50 हजार रुपए कैश लूट लिया। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।

पनकी थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप
पेट्राल पंप संचालक का आरोप है कि थाना प्रभारी विक्रम सिंह से मामले की शिकायत की, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद ACP और DCP से मामले की शिकायत की, तो पनकी थाना प्रभारी ने जांच शुरू की। अफसरों के आदेश पर FIR दर्ज की गई।

मारपीट के बाद टॉर्च जलाकर पंप मैनेजर के केबिन में लूट करता कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार।
मारपीट के बाद टॉर्च जलाकर पंप मैनेजर के केबिन में लूट करता कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार।

DCP के आदेश के बाद थाना प्रभारी ने की कार्रवाई
DCP वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि आरोपी कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उसके साथियों की शिनाख्त के लिए पनकी थाने की पुलिस जांच कर रही है। पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेंद्र कुमार की तहरीर पर कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार और उसके चार-पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट, बलवा, लूट समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की जा रही है।

यह फोटो आरोपी कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार की है। DCP ने उसको सस्पेंड कर दिया है।
यह फोटो आरोपी कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार की है। DCP ने उसको सस्पेंड कर दिया है।

दागी है लूट का आरोपी कॉन्स्टेबल
पनकी थाने की इंडस्ट्रियल एरिया में तैनात अवनीश कुमार दागी कॉन्स्टेबल है। उसके खिलाफ पहले भी ATM हैकरों को संरक्षण देने और सचेंडी में उगाही के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब उसके खिलाफ लूट का मामला सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *