ग्वालियर : ‘सिटी रोड एक्शन प्लान’ शासन को भेजा 22 सड़कों पर 26.18 करोड़ रुपए खर्च होंगे

कायाकल्प अभियान:‘सिटी रोड एक्शन प्लान’ शासन को भेजा 22 सड़कों पर 26.18 करोड़ रुपए खर्च होंगे

रोशनी घर रोड पर डामर उखड़ने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ….

आखिरकार नगर निगम अधिकारियों ने सिटी रोड एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। आयुक्त किशोर कन्याल ने कायाकल्प अभियान के तहत 22 सड़कों को बनाने के लिए 26.18 करोड रुपए की राशि का खर्चा प्रमुख अभियंता नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को बताया है। ये सड़कों नगरीय क्षेत्र के 66 वार्डों से ली गई हैं। इन सड़कों के बनने से 1003500 लोगों का फायदा मिलेगा।

हालांकि मुख्यालय ने ग्वालियर नगर निगम को कायाकल्प अभियान के तहत डामर और सीसी की रोड बनाने के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृति मिल चुकी है। आयुक्त ने उक्त प्रस्ताव के साथ शासन से उक्त कार्य स्वीकृत करने और राशि आवंटित करने के लिए भी कहा है।

साल 2023 के नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर शासन ने प्रदेश में कायाकल्प अभियान के तहत सड़कों का निर्माण और मरम्मत के लिए सभी नगरीय निकायों से सड़कों की जानकारी मांगी है। नगर निगम से भी जानकारी मांगी गई थी। बड़ी मुश्किल से अफसरों ने जैसे-तैसे सड़कों खोजकर सूची तैयार की है। हकीकत में इनके बाद भी कई सड़कें खराब हालात में रह जाएंगी, जो सूची में अफसर नहीं जोड़ सके हैं।

1.18 करोड़ की सड़कें निगम अपने पैसे से बनाएगा
आयुक्त ने सिटी रोड एक्शन प्लान में जिन सड़कों का जिक्र किया है। उन पर 26.18 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। जबकि शासन से 25 करोड़ रुपए की राशि मिली है। निगम आयुक्त ने प्रमुख अभियंता को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि शेष राशि निगम स्वयं की निधि से वहन कर सड़कों को बनाएगा। गौरतलब है कि कायाकल्प के लिए उक्त सूची 4 जनवरी तक बनाने के निर्देश आयुक्त ने जनकार्य विभाग को दिए थे। तब से लेकर अब सूची तैयार हो
सकी है।

शासन को प्रस्ताव भेजा है
कायाकल्प अभियान के तहत सिटी रोड एक्शन प्लान बनाया है। उसमें नगरीय क्षेत्र की सड़कों को शामिल किया गया है। वहां से स्वीकृति और राशि मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-किशोर कन्याल, आयुक्त ननि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *