शताब्दी एक्सप्रेस में यात्री के नाश्ते में निकला बाल, ट्वीट कर रेलमंत्री से की शिकायत

शताब्दी एक्सप्रेस में हुई लापरवाही:शताब्दी एक्सप्रेस में यात्री के नाश्ते में निकला बाल, ट्वीट कर रेलमंत्री से की शिकायत …
  • शताब्दी एक्सप्रेस में एक यात्री को परोसे गए नाश्ते में बाल निकला है।

शताब्दी एक्सप्रेस में एक यात्री को परोसे गए नाश्ते में बाल निकला है। यात्री ग्वालियर से भोपाल के लिए सी-7 कोच के 34 नंबर सीट पर यात्रा कर रहा था। ट्रेन जैसे ही ग्वालियर से निकली, यात्रियों को नाश्ता परोसा गया। इस दौरान उपमा में बाल निकला। जिसके बाद यात्री ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को ट्वीट कर शिकायत की। यात्री ने लिखा आखिर कब तक लापरवाही होगी? जिसके बाद डबरा पहुंचने पर ट्रेन मैनेजर पहुंचा और यात्री शरद पाराशर से कहा कि नाश्ते में बाल गलती से निकला है।

यदि आप चाहें तो कटलेट ले सकते हैं? इस पर यात्री ने नाश्ता करने से मना कर दिया। इसके साथ ही यात्री का कहना था कि जो शताब्दी एक्सप्रेस में थाली दी गई थी, उसके खाने की गुणवत्ता बिल्कुल ठीक नहीं थी। पराठा ऐसा लग रहा था जैसे आटे में मिट्टी जैसा कुछ मिला हो। इसके साथ ही दाल स्वादहीन थी। इस मामले में आईआरसीटीसी के पीआरओ सिद्धार्थ सिंह का कहना था कि यात्री के नाश्ते में बाल गलती से आ गया होगा। यात्री की शिकायत पर निश्चित तौर पर बदलकर दूसरा नाश्ता दिया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *