कई बार अभियान चलाया फिर समस्या बरकरार …?

सदर बाजार की सड़क को पहले ठेला कारोबारियों ने घेरा, अब फुटपाथ पर फड़ भी लगने लगे, रोज जाम …

सदर बाजार को हाथ ठेला मुक्त कराने के लिए नगर पालिका द्वारा कई प्रयास किए गए। जिसके चलते शहर में हॉकर्स जोन का निर्माण भी कराया गया। लेकिन नपा जनप्रतिनिधि और अधिकारी ठेला कारोबारियों से बाजार की सड़कों को मुक्त नहीं करा सके। ठेला कारोबारियों की देखादेखी के चलते अब बाजार की सड़क किनारे फड़ भी लगने लगे हैं। जिसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बाजार में और अधिक बढ़ गई है।

गौरतलब है कि वर्ष 2022 में सदर बाजार की सड़क से ठेला मुक्त कराने के लिए नगर पालिका ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर कई बार अभियान चलाते हुए ठेला कारोबारियों को बाजार से हटाकर हॉकर्स जोन में शिफ्ट करने का प्रयास किया। लेकिन अभियान खत्म होने के कुछ राेज के बाद ठेला कारोबारियों ने हॉकर्स जाेन से अपने ठेले वापस सदर बाजार की सड़कों पर लगा लिए। ठेला कारोबारियों की देखादेखी में अन्य छोटे व्यापारियों ने बाजार की सड़क पर अपने फड़ लगाना शुरू कर दिए हैं।

आलू मंडी …..
शहर की आलू मंडी में रविवार की दोपहर 2 बजे के आसपास भारी वाहनों के आवागमन के कारण ट्रैफिक जाम हो गया। इस कारण से सड़क के दोनों ओर करीब 20 मिनट से छोटे-बड़े कई वाहन जाम में फंसे रहे। स्थानीय आलू व्यापारी ट्रैफिक जाम होने का कारण सड़क पर लगने वाले ठेला कारोबारियों और आवारा मवेशियों का मना रहे हैं। उनका कहना है कि मंडी रोड पर दिनभर सब्जी और नाश्ते के ठेले लगे रहते हैं। वहीं यहां पर 24 घंटे आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहने से जब भी कोई यहां से बड़ा वाहन निकलता है तो ट्रैफिक जाम हो जाता है।

बंगला बाजार में भी आवागमन में परेशानी
बंगला बाजार में भी अतिक्रमण की चपेट में हाेने से इस पर आवागमन करना मुश्किल हो गया है। इस समूची रोड पर सब्जी की दुकानें और फल के ठेले लगने के अलावा दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण परेशानी दायक बना हुआ है। इस रोड से ऑटो और टैम्पो का आवागमन होने के कारण दुर्घटना की आशंका अधिक रहती है। इसी रोड पर एक बैंक का शाखा कार्यालय होने से भी इसके सामने वाहनों का जमावड़ा आवागमन करने वालों को परेशानी में डाल रहा है। सब्जी मंडी के चौराहा पर तो आवारा पशुओं के कारण सुरक्षित आना – जाना मुश्किल हो रहा है।

बाजार की सूरत हुई बदरंग
सदर बाजार शहर का मुख्य इलाका है। इसमें फुटपाथ पर कब्जा होने तथा उसके अगल- बगल में ठेला और फड़ लगने से इसकी सूरत बदरंग हो गई। बाजार की छवि पहले जैसे करने के लिए राज टॉकीज मार्ग से अग्रसेन चौक तक नाले के ऊपर हॉकर्स जोन का निर्माण कराया गया। इसमें हाथ ठेला वालों को जगह भी आवंटित कर दी गई है। इसमें कई लोगों ने अपना काराेबार भी शुरू कर दिया है, लेकिन ठेला कारोबारी सदर बाजार को छोड़ना ही नहीं चाह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *