बिहार के पटना में बेखौफ दबंग चला रहे दनादन गोलियां; बवाल जारी
बिहार में रविवार को राजधानी पटना के पास फतुहा के जेठुली गांव में 2 लोगों की मौत के बाद भड़की हिंसा की आग अभी भी ठंडी नहीं हुई है. फतुहा में दूसरे दिन भी तनाव का माहौल है. सोमवार को एक बार फिर आरोपी उमेश राय के घर और गोदाम को आक्रोशित लोगों ने आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने मुखिया पति बच्चा राय उर्फ सतीश राय, सतीश कुमार, बलदेव सिंह, विजय कुमार, राहुल कुमार, सुनील कुमार, आर्यण कुमार और अमन राज को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. 2 लोगों की मौत के बाद सोमवार को भी वहां तनाव जारी है.
दरअसल रविवार को फतुहा के जेठुली गांव में गाड़ी पार्किग को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा की गोलीबारी होने लगी. जिसके बाद दो लोगों की मौत हो गई, इसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घर और गोदाम को आग के हवाले कर दिया. आगजनी में घर में खड़ी दो गाड़ी खाक हो गई.
क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक
गोलीबारी और दो लोगों की मौत के बाद भी जब पुलिस हरकत में नहीं आई तो गुस्साए लोगों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया. गौर करने वाली बात यह है कि रविवार को जिस वक्त फतुहा में दनादन गोलियां चल रही थी उस दौरान राजधानी पटना में DGP बैठक कर रहे थे. डीजीपी भट्टी रविवार को पटना में क्राइम कंट्रोल को लेकर थानेदार और बड़े अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे, उधर पहले हत्या और फिर दो गुटों के बीच गोलीबारी हो रही थी. घर और गोदाम जलाए जा रहे थे. और यह सब पुलिस के सामने हो रहा था. पुलिस वहां मूकदर्शक खड़ी थी. अपराधियों ने वहां tv9 के रिपोर्टर के साथ भी बदसलूकी और गाली गलौच की.