ग्वालियर – संकरी सड़कें और वाहनों की बढ़ती संख्या बन रही हादसों का कारण
-संकरी सड़कें और वाहनों की बढ़ती संख्या बन रही हादसों का कारण
ग्वालियर. जिले में गाड़ियां लगातार बढ़ रही हैं। इस बार ग्वालियर व्यापार मेले में भी सबसे ज्यादा वाहन बिके हैं। परिवहन विभाग के मुताबिक जिले में पिछले 30 दिन में करीब 16 हजार वाहनों का इजाफा हुआ है। जाहिर है गाड़ियां बढ़ने से जाम और एक्सीडेंट भी बढ़ेंगे। क्योंकि लोगों में ड्राइविंग सेंस बदल रहा है, तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाना अब चलन बन गया है। जबकि सड़कों पर उतनी जगह नहीं है।
यातायात पुलिस के अधिकारी कहते हैं, लोग अब टेंपो, विक्रम में सफर नहीं करना चाहते। सिटी बस का प्रयोग भी इसलिए सफल नहीं हुआ। अब निजी खासकर चार पहिया वाहनों का क्रेज है। शहर की ज्यादातर सड़कें पुरानी हैं, इनमें ज्यादा जगह नहीं है। लेकिन यह कहकर लोगों को गाड़ी चलाने से रोका नहीं जा सकता। सुबह 11 से शाम 5 बजे तक तो कुछ राहत रहती है, लेकिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक ज्यादातर सड़कें ठसाठस ही रहती हैं।
नशा और रफ्तार से हादसों में इजाफा
यातायात पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक नशे और रफ्तार में ड्राइविंग ज्यादातर एक्सीडेंट का कारण हैं। पिछले साल 1906 एक्सीडेंट दर्ज हुए हैं। इनमें करीब 1200 से ज्यादा घटनाओं में तेज रफ्तार और करीब 95 में ओवर टेकिंग की कोशिश में गाड़ियां टकराई हैं। इन वाहनों के चालक दूसरे वाहन से तेज रफ्तार में आगे निकलने की कोशिश में रहे। सड़क पर ज्यादा जगह नहीं होने से चालक अनुमान के हिसाब से गाड़ी नहीं निकाल पाए तो गाड़ियां टकराईं।
यह है वाहनों का संख्या
टू व्हीलर 5,93,906
फोर व्हील 1,11,417
लोडिंग 30,938
ई रिक्शा 5125
ऑटो 8925
विक्रम वाहन 1270
ईवी कार 17
ईवी स्कूटर 1188
दूसरे वाहन 27037
इन वाहनों की गिनती 7 लाख 76 हजार 823 है। ग्वालियर व्यापार मेले में इनके अलावा करीब 15 हजार गाड़ियां और खरीदी गई हैं।
यहां पार्किंग नहीं होने से जाम
सराफा बाजार, नया बाजार, दाल बाजार, लोहिया बाजार, जयेन्द्रगंज, ओल्ड हाईकोर्ट रोड, जिंसी नाला रोड, नई सड़क, शिंदे की छावनी, चार शहर का नाका रोड़, मुरार सदर बाजार, गर्म सड़क इन बाजारों और रास्तों पर वाहन पार्किंग नहीं होने से जाम रहता है।
लोगों का जागरूक होना भी जरूरी है
गाड़ियों की गिनती लगातार बढ़ रही है। सड़कें उस हिसाब से चौड़ी नहीं हैं। उसकी वजह से जाम और एक्सीडेंट बढ़े हैं। ट्रैफिक पुलिस लोगों को समझाइश देती है। यातायात को सुधारने के लिए लोगों का जागरूक होना भी जरूरी है।
डीएसपी यातायात
सड़क पर खड़ी हो रही गाड़ियां
– नगर निगम ने शहर में 32 पार्किंग स्थल तय किए हैं, लेकिन ज्यादातर पार्किंग खाली हैं। यहां वाहन सड़क किनारे पार्क हो रहे हैं।