डबरा – कैथोदा घाट पर माइनिंग विभाग की कार्रवाई ..!
एक पनडुब्बी को जलाकर किया नष्ट, 2 को भगा ले गए रेत माफिया …
रेत के अवैध उत्खनन पर माइनिंग विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक पनडुब्बी को जलाकर नष्ट कर दिया है। दो पनडुब्बियों को रेत माफिया भगा ले गए। पूरी कार्यवाही पिछोर क्षेत्र के कैथोदा घाट पर अंजाम दी गई।
माइनिंग इंस्पेक्टर राजेश कुमार गंगेले टीम के साथ कैथोदा रेत घाट पहुंचे। अभी ठेकेदार को दो रेत घाट से रेत निकालने की स्वीकृति मिली है। विभाग के मुताबिक अन्य घाट पर एनवायरमेंट की एनओसी नहीं मिली है, जिससे सभी घाट अवैध के दायरे में आ जाते हैं। टीम ने कैथोदा घाट पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की, लेकिन दो पनडुब्बी को माफिया नदी में डूबाकर भाग निकले। एक अन्य पनडुब्बी भी भाग निकली और दतिया सीमा तरफ जा पहुंची। दतिया पुलिस के साथ पकड़ कर नष्टीकरण की कार्रवाई की गई।
रेत माफियाओं का नेटवर्क मजबूत
इस पूरे मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि घाटों पर अवैध उत्खनन की जानकारी प्रशासन को भली भांति है, लेकिन कार्रवाई करने की जहमत कोई नहीं उठा रहा है। रेत ठेकेदार जिले में अपनी मनमानी पर उतारू हैं। आज की कार्रवाई में भी एक पनडुब्बी को जलाया है, लेकिन दो पनडुब्बियों का भाग जाना इस बात का प्रमाण है कि रेत माफियाओं का नेटवर्क प्रशासनिक अधिकारियों से अधिक मजबूत है।