ग्वालियर – परीक्षाओं के फर्जीवाड़े से बदनाम ग्वालियर, जड़ तक पहुंचने में पुलिस नाकाम …!
पुलिस परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को रोक नहीं पा रही है। इससे ग्वालियर पर धब्बा लग रहा है …
ग्वालियर . पुलिस की नाकामी ने ग्वालियर को परीक्षाओं के फर्जीवाड़े का गढ़ बना दिया है। प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर फर्जीवाड़े तक यहां सामने आ रहे हैं, गैंग यहां सक्रिय हैं। शुरूआती दौर में कार्रवाई कर ग्वालियर पुलिस ने वाहवाही तो लूट ली लेकिन बाद में इन गैंग की जड़ों को कौन खोदेगा पता नहीं। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से फर्जीवाड़ा भी नहीं रुक पा रहा। साथ ही शहर भी बदनामी हो रहा है। पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संविदा स्टाफ नर्सिंग भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक करने वाली गैंग यहां पकड़ी गई, फिर बीएड परीक्षा में बिहार के दो साल्वर यहां धरे गए। इन कांडों की पड़ताल में पुलिस सुस्त हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पर्चा लीक कांड हो या फिर साल्वर गैंग, इनके सरगना नहीं मिले। इस कारण देश के अलग-अलग राज्यों से आकर पर्चा लीक कराने से लेकर साल्वर उपलब्ध करवाने वाली गैंग यहां सक्रिय हो गई हैं।
मुंबई की एजेंसी पर जाकर रुकी जांच
बिहार के तीन साल्वर पकड़े, फिर कई परीक्षा देने नहीं आए, आशंका- यह भी साल्वर
पूछताछ में सामने आया : अनिमेष ने भी 21 फरवरी को दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा दी थी। वह दतिया के एक कालेज के कई छात्रों के संपर्क में था। मुरार के वीआरजी कालेज में भी बीएड परीक्षा में साल्वर सिकेंद्र कुमार को पकड़ा गया। यह तीनों बिहार के रहने वाले हैं। जब अनिमेष पकड़ा गया तो उसके बाद जो परीक्षा हुई, उसमें करीब 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। पुलिस का मानना है, यह भी साल्वर हैं, लेकिन पुलिस इससे आगे नहीं बढ़ पाई है। बी.एड परीक्षा में बड़े स्तर पर दूसरे राज्यों के परीक्षार्थी आए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक साल्वर गैंग परीक्षा में सक्रिय है, लेकिन पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
पुलिस ने मांगी अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों की सूची
झांसी रोड थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि साइंस कालेज से साल्वर पकड़े जाने के बाद कितने परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे इसकी सूची मांगी है। इन सभी की काल डिटेल रिपोर्ट निकालकर पड़ताल की जाएगी। खास बात ये है कि शहर के होटल, धर्मशालाओं में कई परीक्षार्थी रुके हुए हैं। अगर पुलिस यहां और परीक्षा केंद्रों में पड़ताल करे तो और भी साल्वर पकड़े जा सकते हैं।