बिना अनुमति बैनर एवं फ्लैक्स लगाकर विज्ञापन करने वालों को नोटिस जारी किए गए
- गोले के मंदिर पर लगाये गए अनधिकृत यूनीपोल को हटा लिया
नगर निगम की विज्ञापन शाखा ने की गई जुर्माने की कार्रवाई के बाद शुक्रवार को निकुंज मोटर्स द्वारा गोले के मंदिर पर लगाये गए अनधिकृत यूनीपोल को हटा लिया है। इसके साथ ही चार अन्य संस्थाओं को बिना अनुमति चलाये जा रहे विज्ञापनों को हटाये जाने के नोटिस जारी किए गए।
सहायक नोडल अधिकारी विज्ञापन संदीप शर्मा ने बताया कि प्रबंधक मोशन, 803 फस्ट एण्ड सेकेंड फ्लोर कैलाश विहार सिटी सेंटर को पिंटो पार्क चौराहे पर भदौरिया मार्केट में एवं भाटिया डेयरी ठाटीपुर पर बिना अनुमति विज्ञापन करने, प्रबंधक बद्री सेल्स अशोका गार्डन के पास गुडा गुडी का नाका लश्कर ग्वालियर को बिना अनुमति विद्युत के पोलों पर विज्ञापन करने, प्रबंधक तुलसीराम ग्रुप ऑफ आईटीआई डी-45 भगत सिंह नगर भिंड रोड को बिना अनुमति विज्ञापन करने एवं केएस होम्योपैथिक कॉलेज पिपरोली को नोटिस किए हैं।