वन क्लिक पर मिलेगा हापुड़ कोतवाली के माल का रिकॉर्ड …!

वन क्लिक पर मिलेगा हापुड़ कोतवाली के माल का रिकॉर्ड:1995 से लेकर अभी तक का जुटाया जा रहा डाटा, मेरठ जोन की होगी पहली कोतवाली …

मेरठ जोन में शामिल जनपद हापुड़ की कोतवाली देहात के मलखाने को जोन का पहला डिजिटल मालखाना बनाया जा रहा है। मालखानों में बेतरतीब ढंग से दस्तावेजों और माल के रखरखाव का झंझट खत्म हो जायेगा।

इसके लिए मालखाने को डिजिटल रूप दिया गया है। हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जल्द ही जिले के सभी मालखानों को डिजिटल किया जाएगा। 1995 से लेकर अभी तक का मलखाने में जमा माल का बारकोड लगाकर डिजिटल का रूप दिया जा रहा है।

बार कोड से वन क्लिक पर लगेगा माल का पता
डिजिटल मालखाना बनने में कार्य प्रगति पर है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस मालखाने में रखे 1995 से लेकर अब तक के माल को बार कोड देने का काम किया गया है। इसके बाद सभी बारकोड को कंप्यूटर में दर्ज किया गया है। कंप्यूटर में प्रत्येक सामान, वाहन, आरोपियों से बरामद माल का विवरण दर्ज किया जाएगा। कोई अगर माल जांच या अन्य स्थिति में बहार भेजा जायेगा तो इसकी जानकारी भी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी।

मालखाने की सुरक्षा के लिए डबल लॉक होगा
डाटा को कई जगह सेव किया जाएगा, ताकि तकनीकी खराबी होने पर दूसरी जगह से डाटा को उपलोड किया जा सके। बार कोड की मदद से पूरा माल विवरण कंप्यूटर स्क्रीन पर दर्ज होगा। बार कोड की मदद से मुकदमों से संबंधित मामले से जुड़े माल को कुछ ही समय में निकाला जा सकेगा। मालखाने की सुरक्षा के लिए डबल लॉक सिस्टम लगाया जाएगा ।जो केवल उनके फिंगर प्रिंट से ही खुलेगा ।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि हापुड़ देहात कोतवाली से मालखाने को डिजीटल का रूप देने की शुरुआत की गई। अभी तक मेरठ जोन में किसी थाने में ये सुविधा नहीं है। अब जल्द ही हापुड़ जिले के अन्य थानों में भी इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। इससे माल और रिकॉर्ड दोनो ही रखने में आसानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *