अमृतपाल सिंह अभी भी फरार, विदेशी फंडिंग का शक …!

 अमृतपाल सिंह अभी भी फरार, विदेशी फंडिंग का शक, पंजाब पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
Amritpal Singh News: पंजाब पुलिस की ओर से वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इसमें उन्होंने बताया कि अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.

वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है. अभी तक अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. इस बीच पंजाब पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब पुलिस ऑपरेशन अमृतपाल के संबंध में जानकारी दे रही है. पुलिस ने बताया है कि अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है. आईजीपी पंजाब ने कहा कि ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

पुलिस की पीसी की बड़ी बातें

  • आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पंजाब पुलिस साफ कह रही है कि गिरफ्तारी अभी बाकी है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
  • पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि राज्य में शांति का माहौल और स्थिति नियंत्रण में है.
  • पुलिस ने कहा कि ‘वारिस पंजाब दे’ के कुछ तत्वों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की गई, जिनके खिलाफ छह आपराधिक मामले दर्ज हैं. अभी तक 114 तत्वों ने शांति और सदभाव में खलल डालने की कोशिश की. उन्हें राउंड अप और गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 78 को पहले दिन, 34 को दूसरे दिन और बीती रात दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दस हथियार रिकवर किए गए हैं.
  • पुलिस ने कहा कि अभी तक जो फैक्ट्स और स्थिति प्रकाश में आई है इससे हमें आईएसआई एंगल का शक है.
  • पुलिस ने कहा है कि हमें गंभीर रूप से शक है कि विदेशी फंडिंग हो सकती है.
  • सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि हालात को देखते हुए ऐसा लगता है कि इसमें आईएसआई शामिल है और विदेशी फंडिंग भी है.
  • पुलिस ने कहा कि जो बुलेटप्रूफ जैकेट और राइफलें बरामद हुई हैं और अमृतपाल सिंह के घर के गेट पर AKF लिखा हुआ था.
  • आईजीपी पंजाब सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि ‘आनंदपुर खालसा फौज’ नाम से एक जत्थेबंदी बनाने की कोशिश की गई थी.
  • पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए चार लोगों को असम के डिब्रूगढ़ भेज दिया गया है. इनमें दलजीत कलसी, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह भुखनवाला और भगवंत सिंह हैं.
  • सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमृतपाल सिंह का चाचा हरजीत सिंह डिब्रूगढ़ के रास्ते में है. उसे भी डिब्रूगढ़ ले जाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *