नोएडा – बिल्डर अब नहीं दे सकेंगे धोखा …!
बिल्डर अब नहीं दे सकेंगे धोखा …प्राधिकरण ने आनलाइन किए सभी बिल्डर प्रोजेक्ट
– एक क्लिक पर ही बिल्डर प्रोजेक्ट की पूरी स्थिति होगी सामने
– किसका कंप्लीशन सर्टिफिकेट है पूरा, किसका है काम अधूरा
नोएडा। आशियाने की खरीद को लेकर अक्सर होने वाले बिल्डर-बायर्स विवादों पर अब विराम लग जाएगा। प्राधिकरण ने लोगों की सहूलियत के लिए नोएडा के सभी ग्रुप हाउसिंग बिल्डर प्रोजेक्ट की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन कर दी है। नई व्यवस्था में कोई भी व्यक्ति नोएडा में आशियाना खरीदने से पहले यह जानकारी हासिल कर लेगा कि जिस बिल्डर प्रोजेक्ट में वह घर खरीदने जा रहा है, उसमें कोई पेंच तो नहीं फंसा है।
दिल्ली-एनसीआर में तेजी से विकसित हुए नोएडा में फ्लैट खरीदने सिलसिला भी बढ़ा है। इसके साथ ही यहां बिल्डर और बायर्स के लिए झगड़े भी बढ़े हैं। कई मामलों में बिल्डर ने खरीदारों से पूरा पैसा भी ले लिया, मगर उन्हें अब तक फ्लैट ही नहीं मिल पाया है। झूठे वादे करके बिल्डर ने खरीदारों से पैसा तो ले लिया, मगर कहीं कंप्लीशन सर्टिफिकेट की कमी है तो कहीं ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट का पेंच फंसा हुआ है। कई जगह ऐसा भी है कि लोगों को फ्लैट तो कई साल पहले मिल गया, मगर नियमों के पेंच में उनकी रजिस्ट्री रुकी हुई है।
प्राधिकरण में ग्रुप हाउसिंग के विशेष कार्याधिकारी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि ई-गवर्नेंस के साथ ही नई व्यवस्था से पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा। नोएडा के सभी ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के संबंध में उनकी पूरी जानकारी ओसी, सीसी, टावर, प्रोजेक्टवार देयता, उप पट्टा प्रलेख की स्थिति, प्राधिकरण से कुल स्वीकृत फ्लैट्स आदि की जानकारी प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट noidaauthorityonline.in पर लाइव कर दी गई है। यहां कोई भी व्यक्ति यहां किसी भी ग्रुप में फ्लैट खरीदने से पहले ग्रुप हाउसिंग बिल्डर प्रोजेक्ट इनफॉर्मेशन शीर्षक पर क्लिक करके उसकी पूरी जानकारी हासिल कर सकता है।