कहा 70 लाख युवा बेरोजगार हैं .. ! डॉ गोविंद सिंह …

डॉ गोविंद सिंह ने शिवराज पर साधा निशाना:कहा 70 लाख युवा बेरोजगार हैं, 10-10 करोड़ लूटकर कमाए है, उनके पास नाम है, आयकर विभाग मांगेगा तो लिस्ट दे देंगे

ग्वालियर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार की युवा नीति पर कड़ा हमला बोला है प्रदेश में 70 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं और व्यापम परीक्षाओं के नाम पर वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ युवा बदहाल है और शिवराज युवा नीति की घोषणा कर रहे हैं.. ऐसी ही नीति की वजह से युवाओं की दुर्गति हो रही है। ग्वालियर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए सनसनीखेज दावा किया कि उनके पास ऐसे कई नाम हैं जिन्हें 10 -10 हजार करोड़ रुपए लूट मार कर कमाए हैं। उनके यहां छापा क्यों नहीं लगाया जाता है आयकर विभाग मांगेगा तो वह उनकी लिस्ट भी मुहैया करा देंगे।

डॉ गोविंद सिंह ने कहाकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में सभी बूथों पर भाजपा 51% से अधिक वोट शेयर लेकर आएगी. जिस पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा है कि बीडी शर्मा का ध्यान इस समय अपने परिवार और रिश्तेदारों को आगे बढ़ाने में लगा है उनके पास फुर्सत ही कहां है?

बीजेपी से जुड़े नेता और बिल्डर पारस जैन के यहां आयकर का छापा पड़ने पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि बीजेपी नेता प्रदेश भर में लूट का जश्न मना रहे हैं इन्होंने पूरा देश लूट मारा है। प्रदेश का खजाना खाली कर दिया है तो फिर इसका जश्न क्यों नहीं मनाएंगे केवल चुनाव का चंदा इकट्ठा करने के लिए अभी आयकर विभाग ने व्यापारी के यहां छापामार कार्रवाई की है लेकिन छोटे लोगों पर कार्रवाई करने से कुछ नहीं होगा उनके पास ऐसे कई नाम हैं जिन्हें 10 -10 हजार करोड़ रुपए लूट मार कर कमाए हैं.. उनके यहां छापा क्यों नहीं मारा जाता ? आयकर विभाग मांगेगा तो वह उनकी लिस्ट भी मुहैया करा देंगे।

मुरैना जिले में रेत से भरा ट्रक की चपेट में आकर 4 मजदूरों के घायल होने और एक मजदूर की मौत पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि रेत माफिया से आम आदमी क्या आईपीएस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है मुरैना में आईपीएस की मौत हुई है पुलिस अधिकारियों के साथ ही खनिज विभाग वन विभाग पर भी हमला किया जाता है और पूरी तरह अराजकता का माहौल है कानून नाम की कोई चीज नहीं है और लूटो खाओ का खेल चल रहा है।

मानहानि केस में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने गुरुवार को दोषी करार दिए जाने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय जाएगी और न्याय की मांग करेगी हमें उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *