मीट माफिया हाजी याकूब की 9 करोड़ की संपत्ति कुर्क

31 करोड़ की अवैध संपत्ति चिन्हित, 7 जनवरी से जेल में बंद हैं पूर्व मंत्री

बता दें कि, पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी बसपा के कद्दावर नेता हैं। वह बसपा सरकार में मंत्री रहे हैं। अभी वह सोनभद्र जेल में बंद हैं। उनके बेटे इमरान और फिरोज फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। भले याकूब के बेटों को जमानत मिल चुकी हो, लेकिन पुलिस की सभी पर नजर है। पुलिस ने याकूब कुरैशी और उसके बेटों द्वारा अवैध ढंग से कमाई संपत्ति का पूरा ब्यौरा विभागों की मदद से जुटा लिया है।

32 गाड़ियां, 7 कोठियां, 26 जगह संपत्ति
सीओ किठौर रुपाली रॉय ने बताया कि पुलिस-प्रशासन ने याकूब की संपत्तियों का जो ब्यौरा जुटाया है। उसमें 26 संपत्तियां जमीन और भवन के रूप में हैं और 32 वाहन हैं। इसमें 24 से ज्यादा चार पहिया लग्जरी गाड़ियां हैं। बाकी दो पहिया वाहन हैं।

7 आलीशान कोठियां हैं। जो मेरठ में ही अलग-अलग जगह पर हैं। बाकी और संपत्ति है। पुलिस ने याकूब का हापुड़ रोड का स्कूल, अस्पताल, मीट फैक्टरी, प्लॉट, सराय बहलीम स्थित दो मकान समेत अन्य जगहों पर अवैध संपत्ति चिन्हित की है।

पुलिस ने याकूब की संपत्ति पर नोटिस लगाया है।
पुलिस ने याकूब की संपत्ति पर नोटिस लगाया है।

अलफहीम मीटेक्स कंपनी के नाम 23 गाड़ियां हैं
याकूब कुरैशी की जाहिदपुर, पीपलीखेड़ा, शकरपुर, दरियागंज, आड़, अलीपुर समेत 10 गांवों में जमीन मिली है। कुछ जगह निर्माण भी है। याकूब की पत्नी संजीदा बेगम की सराय बहलीम कोतवाली में 2 आलीशान कोठियां हैं।

जाहिदपुर में एक कोठी और 6 जगह भवन भी मिले हैं। याकूब उसके बेटे इमरान, फिरोज के नाम मर्सिडीज, जैगुवार, रेंजर रोवर के साथ स्पोर्ट्स बाइकें हैं। अलफहीम मीटेक्स कंपनी के नाम 23 गाड़ियां हैं। इसमें इनोवा, 5 स्कॉर्पियो, पजेरो, बुलेरो हैं।

ठेलों पर नींबू बेचने वाला करोड़ों का मालिक
मेरठ पुलिस ने याकूब कुरैशी को 7 जनवरी 2023 को दिल्ली के चांदनी महल इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मेरठ की सड़कों पर 1989 तक वह ठेले पर नींबू बेचा करता था। फिर गुड़ के धंधे में उतरा। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम किया और बाद में मायावती सरकार में मंत्री बन गए।

अलफहीम मीटेक्स की अभी नहीं होगी जब्त
याकूब की फैक्टरी अलफहीम मीटेक्स में अभी एमडीए की सील लगी है। फैक्टरी में कई पार्टनर हैं इसलिए अभी उसे जब्त नहीं किया जाएगा। डीएम की तरफ से संपत्ति जब्तीकरण के लिए याकूब के परिवार को नोटिस जा चुका है। पुलिस ने पूरे मामले में 245 पन्नों की रिपोर्ट तैयार कर ली है।

फैक्ट्री में मिला था गलत मीट
बीते साल 30 मार्च 2022 की रात को मेरठ के हापुड़ रोड़ पर अल्लीपुर में स्थित पूर्व मंत्री की मीट फैक्ट्री में पांच करोड़ का मीट पकड़ा गया था। जिसके बाद से याकूब और उसके परिवार के खिलाफ लगातार पुलिस और प्रशासन का एक्शन जारी है। दिसंबर माह में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा याकूब कुरैशी उनकी पत्नी शमजिदा बैगम, बेटे फिरोज और इमरान समेत मैनेजर मोहित त्यागी, मुजीब और फैजाब के खिलाफ दर्ज किया गया था।

विवादों में रहे हैं याकूब कुरैशी
उत्तर प्रदेश की राजनीति में याकूब कुरैशी का विवादों से गहरा नाता रहा है। याकूब कुरैशी का नाम सबसे पहले तब सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की थी।

उस समय भी इस नेता ने कई बार विवादित बयान देकर मीडिया की सुर्खियां बटोरी थीं। साल 2006 में एक विवादित कार्टून से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की बात कहते हुए हाजी याकूब कुरैशी ने मेरठ में यह घोषणा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *