भोपाल – भूमाफिया कर रहे कालोनियों की खेती, पांच वर्षों में पनप गईं 600 अवैध कालोनियां

इन अवैध कालोनियों में बिक गईं 2.50 लाख प्रापर्टी। 70 प्रतिशत कृषि भूमि पर जमकर बिके प्लाट! 

 भोपाल। जिले में पिछले पांच साल में शहर की सीमा के 10 किमी के दायरे में 70 प्रतिशत से अधिक खेती की जमीन पर अवैध रूप से कालोनियां बनाकर भूखंड बेचे जा रहे हैं। जबकि 26 अप्रैल 2022 में दिए एक निर्णय में उच्चतम न्यायालय अवैध कालोनियों को शहरी विकास में बाधा बता चुका है। इसके बावजूद प्रदेश की राजधानी में इन अवैध कालोनियों को लेकर जिला प्रशासन व नगर निगम ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। भूमाफिया कुछ किसानों को साथ लेकर कृषि भूमि पर मनमानी कालोनियां काट रहे हैं। यहां खेतों के टुकड़े भूखंड बताकर मनमाने दामों पर बेचे जा रहे हैं।
प्रशासन के रिकार्ड के अनुसार जिले में लगभग 600 अवैध कालोनियां हैं। वहीं, पंजीयन विभाग के रिकार्ड के अनुसार इनमें ढाई लाख प्रापर्टियों के सौदे हुए हैं। यह तय है कि बिना अनुमति काटी जा रही इन कालोनियों में लोगों को बिजली, पानी और सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेंगी फिर भी प्रशासन की सुस्ती और भूमाफिया के धुंआधार झूठे प्रभाव में आकर आमजन अपनी गाढ़ी कमाई यहां लुटा रहे हैं।
सूची बनाई, 100 पर कार्रवाई, ठंडे बस्ते में फाइल
जिले में करीब 400 एकड़ से अधिक खेती की जमीन पर 600 अवैध कालोनियां बसी हुई हैं। इससे भी हैरानी की बात यह है कि पूर्व में अवैध कालोनियों की सूची तो बनाई गई, लेकिन सिर्फ 100 भूमालिकों पर कार्रवाई करके फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी गई। शहर में 2017 से अब तक कुल 4.30 लाख रजिस्ट्रियां हुईं हैं। इनमें 2.50 लाख रजिस्ट्री खेती की जमीन की हुई है, इनमें खेतों के सौदे चंद हजार ही हैं, जबकि अधिकतर खेती की जमीन छोटे-छोटे टुकड़ों में भूखंड के रूप में बेची गई है।
रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (क्रेडाई) के मुताबिक नगर निगम सीमा और उसके बाहर हर साल 30 से 40 प्रतिशत खेती की जमीनों पर प्लाटिंग हो रही है। कम कीमत में लोग यहां पर प्लाट खरीदते हैं। बाद में परेशान होते हैं। सरकार को इन पर अंकुश लगाना चाहिए, लेकिन इन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है।
इन इलाकों में अवैध रूप से बेची जा रही प्रापर्टी
शहर के भौंरी, बकानिया, बरखेड़ानाथू, छापरी, अरवलिया, अरहेड़ी, गोलखेड़ी, सिकंदराबाद, मुगालियाछाप, चौपड़ा, बंगरसिया, लंबाखेड़ा, परवलिया साहनी, जगदीशपुर, गोल गांव, भानपुर, ट्रांसपोर्ट नगर के पास, कृष्णा नगर, बीनापुर, अचारपुरा, पलासिया, विदिशा रोड, सूखी सेवनिया सड़क इलाके, जमुनिया, कोलुआ कलां, बैरागढ़ कलां, थुआखेड़ा, दीपड़ी, नीलबड़, रातीबड़, पिपलिया धाकड़, खजूरी सड़क, मुगालिया छाप, बीलखेड़ा, बरखेड़ा सालम, बरखेड़ा नाथू, बरखेड़ा, बड़झिरी, सूरज नगर, गोरा गांव, कलखेड़ा, फतेहपुर डोबरा, मेंडोरा, मेंडोरी, गोल, कालापानी, पिपलिया बेरखेड़ी, भैरोंपुर, नरेला हनुमंत, सुरैया नगर, रतनपुर सड़क, छान, रतनपुर सड़क, पिपलिया धाकड़, रापड़िया, समरधा गांव, पिपलिया कुंजनगढ़, बिलखिरिया, मुगालिया कोट, रुसल्ली, घासीपुरा, ईंटखेड़ी सड़क, अचारपुरा, हज्जामपुरा, प्रेमपुरा, चांदपुर, कुराना, चंदूखेड़ी, मुबारकपुर, खेतलाखेड़ी, खामला खेड़ी, जाटखेड़ी, साईस्ताखेड़ी, फंदा कलां, कल्याणपुर, सिकंदराबाद, समसगढ़, मालीखेड़ी आदि में बिना अनुमति अवैध रूप से प्रापर्टी बेची जा रही हैं।
तहसील और वृत्त में अवैध कालोनियां
तहसील क्षेत्र – अवैध कालोनी
हुजूर – 397
कोलार – 65
टीटी नगर वृत्त – 67
बैरागढ़ वृत्त – 30
गोविंदपुरा वृत्त – 12
एमपी नगर वृत्त – 19
बैरसिया तहसील – 10
शहर व उसके आसपास जहां भी अवैध कालोनियां विकसित की जा रही हैं, उन्हें चिह्नित कर प्रशासन समय-समय पर तोड़ने की कार्रवाई करता है। पूर्व में अवैध कालोनी विकसित करने वाले 100 से अधिक किसान एवं प्रापर्टी डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी। अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी की जाएगी।
-अविनाश लवानिया, कलेक्टर, भोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *