इंदौर – बावड़ी हादसे की मजिस्ट्रियल जांच शुरू .!
बावड़ी हादसे की मजिस्ट्रियल जांच शुरू, एडीएम ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों को भेजे नोटिस …
इंदौर में बावड़ी ढहने से हुई 36 लोगों की मौत को लेकर कलेक्टर इलैया राजा टी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए थे।
इंदौर। स्नेह नगर (पटेल नगर) बावड़ी हादसे की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो चुकी है। जांच के अंतर्गत एडीएम अभय बेडेकर ने पटेल नगर के बगीचे में कब्जा करने वाले श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। इनमें ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी, सचिव मुरली सबनानी और उपाध्यक्ष रामचंद्र छुगानी शामिल हैं। साथ ही बगीचे की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत करने वाले स्नेह नगर विकास मंडल के पदाधिकारियों को भी सूचना-पत्र भेजे गए हैं। इनमें मंडल के वीडी मूंदड़ा, सचिव पंकज काबरा आदि शामिल हैं।
मजिस्ट्रियल जांच के लिए एडीएम ने रविवार को ही बावड़ी, निर्माणाधीन मंदिर और बगीचे के फोटो और वीडियोग्राफी करा ली थी। अब बावड़ी और निर्माणाधीन मंदिर जमींदोज हो चुके हैं। एडीएम द्वारा घटना की जांच के लिए साक्ष्य आमंत्रित किए गए हैं। किसी व्यक्ति, संस्था या अन्य के द्वारा घटना के बारे में कथन, साक्ष्य, अन्य दस्तावेज या जानकारी प्रस्तुत करना हो तो वे लिखित या मौखिक रूप से जांच अधिकारी के समक्ष कलेक्टर कार्यालय के प्रशासनिक संकुल भवन के कक्ष क्रमांक-103 में छह अप्रैल तक (अवकाश के दिनों को छोड़कर) कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
जांच में शामिल रहेंगे यह बिंदु
बावड़ी ढहने से हुई 36 लोगों की मौत को लेकर कलेक्टर इलैया राजा टी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए थे। आदेश के अनुसार जांच के बिंदुओं में शामिल रहेगा कि मृतकों की किन परिस्थितियों में मृत्यु हुई? संपूर्ण घटनाक्रम क्या था? घटनाक्रम में क्या परिस्थितियां थीं और इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं? भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुझाव भी जांच में शामिल किए जाएंगे। अन्य कोई बिन्दु जांच के दौरान प्रकाश में आता है तो उसके संबंध में अभिमत भी जांच में शामिल रहेगा। घटना की जांच 15 दिन में पूरी की जाएगी।