ग्वालियर – 1000 बिस्तर के अस्पताल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच, थर्ड पार्टी से कराएंगे ..!
चिकित्सा शिक्षा मंत्री का ऐलान ….
1000 बिस्तर के अस्पताल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच, थर्ड पार्टी से कराएंगे ….
- इस मामले में जहां भी लापरवाही हुई है उसका पता लगाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी …
450 करोड़ रुपए की लागत से बने 1000 बिस्तर के अस्पताल की बदहाली को लेकर अब जांच होगी। बुधवार को ग्वालियर आए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि वे अस्पताल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने के लिए थर्ड पार्टी को भेजेंगे। दैनिक भास्कर से चर्चा में सारंग ने कहा कि 1000 बिस्तर के अस्पताल की गुणवत्ता को लेकर जो भी शिकायतें हैं उसकी जांच वह थर्ड पार्टी भेजकर कराएंगे।
इस मामले में जहां भी लापरवाही हुई है उसका पता लगाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ पर नर्सिंग ऑफिसर द्वारा लगाए गए आरोपों के मामले में उन्होंने कहा कि यह मामला मेरी संज्ञान में अभी नहीं आया है। अगर शिकायत आती है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।