शताब्दी एक्सप्रेस में दिया बदबूदार समोसा और सैंडविच .!

यात्री बोले- खाते ही उल्टियां हुईं, तबीयत बिगड़ी; वीडियो जारी कर रेलवे से की शिकायत

शनिवार शाम नई दिल्ली से कानपुर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर सी 9 में नाश्ते में समोसा और सैंडविच दिया। कोच में बैठे यात्री जैसे ही समोसा और सैंडविच खाने लगे, उन्हें खाने से गन्ध आने लगी। जिसके बाद यात्रियों ने पैंट्री कार के कर्मचारियों से इसकी शिकायत की। यात्रियों ने खाने का वीडियो बनाकर रेलवे से शिकायत करने की भी बात कही। एक यात्री ने बताया कि उन्होंने जैसे ही समोसा और सैंडविच खाया, उनको दो तीन बार उल्टियां हुईं, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने ट़्वीट कर इसकी शिकायत रेलवे से की है।

सैंडविच से बदबू आने पर यात्रियों ने उसे छोड़ दिया।
सैंडविच से बदबू आने पर यात्रियों ने उसे छोड़ दिया।

रिश्तेदार से फोनकर मंगवाया बाहर से खाना

ट्रेन में सफर कर रहे पीड़ित सुनील कुमार वर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया है कि मैं गाजियाबाद से कानपुर के लिए शताब्दी एक्सप्रेस से सफर कर रहा था, तभी ट्रेन में नाश्ता दिया गया। जब नाश्ते में लाए गए समोसा और सैंडविच को खाया तो अजीब सी गन्ध महसूस हुई, जिसके बाद मैंने इसकी शिकायत कोच के पैंट्री कार मैनेजर से की। उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर ली। साथ ही उन्होंने इटावा रेलवे स्टेशन पर अपने रिश्तेदार को फोन करके बाहर से खाना मंगवाकर खाया।

जानकारी देते शताब्दी के यात्री
जानकारी देते शताब्दी के यात्री

खाने-पीने का सिस्टम ही खत्म कर दें

कोच में बैठे दंपत्ति रोशन सोनी और अंजली सोनी ने बताया इतना पैसा खर्च करके भी हम लोगों को इस तरह का नाश्ता दिया जा रहा है। इससे अच्छा है तो खाने पीने का सिस्टम खत्म कर दिया जाए। सैंडविच में ऐसी गन्ध आ रही थी, जैसे काफी दिन का रखा हुआ दिया गया हो। एक बाइट खाते ही अजीब सा महसूस हुआ। 90 रुपए चार्ज रेलवे कर रही है और ऐसा नाश्ता दिया जा रहा है, यह तो यात्रियों के साथ धोखा है।

वहीं एक अन्य यात्री हाफिज मो चिश्ती ने बताया शाम को जब अलग से नाश्ता ऑर्डर किया तो मैने ब्रेड सैंडविच और समोसा खाया। उसके बाद कई बार वॉमेटिंग होने लगी। शताब्दी में सफर को आसान बनाने के लिए इतना महंगा रिजर्वेशन करवाया, उसके बाद इस तरह का नाश्ता दिया जा रहा है।

यात्री हाफिज मो चिश्ती।
यात्री हाफिज मो चिश्ती।
महिला यात्री ने खराब खाने पर अपना गुस्सा जाहिर कियाा।
महिला यात्री ने खराब खाने पर अपना गुस्सा जाहिर कियाा।
शताब्दी में मिला खराब समोसा दिखाते यात्री।
शताब्दी में मिला खराब समोसा दिखाते यात्री।
यात्री ने ट्वीट कर रेलवे से खराब खाने की शिकायत की।
यात्री ने ट्वीट कर रेलवे से खराब खाने की शिकायत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *