प्रदेश की 14 यूनिवर्सिटी में 73% पद खाली, इनमें सिर्फ 407 फैकल्टी हैं

रेगुलर फैकल्टी की भर्ती:प्रदेश की 14 यूनिवर्सिटी में 73% पद खाली, इनमें सिर्फ 407 फैकल्टी हैं
A+ और A++ विवि में भी खाली हैं 69% तक पद - Dainik Bhaskar
A+ और A++ विवि में भी खाली हैं 69% तक पद …

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) सहित प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाली 14 यूनिवर्सिटी हैं। इनमें शिक्षकों के खाली पड़े पदों पर रेगुलर फैकल्टी की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 3 महीने का समय दिया है। यह बात 17 मार्च को हुई बैठक के मिनिट्स के जारी होने के बाद समाने आई। इसके अनुसार सभी विश्वविद्यालयों में 73 प्रतिशत पद खाली हैं। बैठक हुए एक महीना हो गया है। दो महीने बाकी हैं, लेकिन स्थिति वही है।

विश्वविद्यालयों ने राजभवन में जो जानकारी भेजी है, उसके अनुसार 14 विवि में 1535 पद स्वीकृत हैं। इनमें से सिर्फ 407 पद पर फैकल्टी कार्यरत हैं यानी 1128 पद खाली हैं। राजा शंकर सिंह शाह विवि छिंदवाड़ा को छोड़कर अन्य सभी विश्वविद्यालयों में 50 प्रतिशत से अधिक पद खाली हैं। भोपाल के विश्वविद्यालयों की बात करें तो बीयू में 62.85% पद, भोज मुक्त विवि में 79.62% और अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विवि में 51 प्रतिशत पद खाली हैं।

इंदौर-ग्वालियर के हाल

खास बात यह कि प्रदेश की ए+ विवि देवी अहिल्या इंदाैर में 62% और हाल ही में नैक से ए++ ग्रेड प्राप्त ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में भी शिक्षकों के 69 प्रतिशत पद खाली हैं।

सतर्कता बरतें, कोई भी कोर्ट केस न बनें

विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करते समय सतर्कता बरतें, ताकि कोर्ट केस की स्थिति न बने। राज्य शासन, उच्च शिक्षा विभाग के स्तर पर यदि नियुक्ति या रोस्टर संबंधी कोई प्रकरण लंबित हो तो उसका निराकरण भी प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। जिन विश्वविद्यालयों के द्वारा अभी तक विज्ञापन जारी नहीं किए गए हैं, वे नियमों का पालन करते हुए तत्काल जारी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *