SC का सभी राज्यों को निर्देश : हेट स्पीच में बिना शिकायत FIR दर्ज करें ..!

SC का सभी राज्यों को निर्देश, कहा- देरी हुई तो इसे कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट माना जाएगा …

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हेट स्पीच के मामलों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि जब भी कोई नफरत फैलाने वाला भाषण देता है तो सरकारें बिना किसी शिकायत के FIR दर्ज करें। हेट स्पीच से जुड़े मामलों में केस दर्ज करने में देरी होने पर इसे अदालत की अवमानना माना जाएगा। मामले में अगली सुनवाई 12 मई को होगी।

कोर्ट ने कहा- ऐसे मामलों में कार्रवाई करते हुए बयान देने वाले की धर्म की परवाह नहीं करनी चाहिए। ऐसे ही धर्मनिरपेक्ष देश की अवधारणा को जिंदा रखा जा सकता है। कोर्ट ने अपने 2022 के आदेश का दायरा बढ़ाते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह निर्देश दिए हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड सरकार को ये आदेश दिया था।

कोर्ट ने कहा- धर्म के नाम पर हम कहां पहुंच गए, ये दुखद है
अदालत ने कहा कि हेट स्पीच एक गंभीर अपराध है, जो देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को प्रभावित कर सकता है। जस्टिस केएम जोसेफ और बीवी नागरत्ना की बेंच ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि हम धर्म के नाम पर कहां पहुंच गए हैं? यह दुखद है।

न्यायाधीश गैर-राजनीतिक हैं और उन्हें पार्टी ए या पार्टी बी से कोई सरोकार नहीं है और उनके दिमाग में केवल भारत का संविधान है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट देश के विभिन्न हिस्सों से दाखिल हेट स्पीच से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।

पहले पत्रकार शाहीन अब्दुल्ला ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर नफरत फैलाने वाले बयान देने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने 21 अक्टूबर 2022 को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकरों को ऐसे मामलों में बिना शिकायत के केस दर्ज करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने आज अपने आदेश का दायरा बढ़ा दिया है।

हेट स्पीच, जो चर्चा में रहीं

  • फरवरी 2023: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी ने कहा था कि हिंदुओं और मुसलमानों के पूर्वज एक जैसे हैं। तुम्हारे पूर्वज हिंदू नहीं, मनु थे यानी आदम।
  • जनवरी 2023: जदयू नेता मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कहा था- मुझे जितनी गालियां देनी है दे लो, लेकिन अगर मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे तो अभी तो हम कर्बला मैदान में इकठ्ठा हुए हैं। उनकी इज्जत के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे। कोई रियायत नहीं होगी।
  • अगस्त 2022: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ के विरोध में कहा था- तिरंगे का बहिष्कार करो, क्योंकि इस तिरंगे ने तुम्हें ही बर्बाद कर दिया है। हर हिंदू के घर पर हमेशा भगवा ध्वज होना चाहिए।
  • फरवरी 2022: बाबा रामदेव ने कहा था कि इस्लाम धर्म का मतलब होता है कि हिंदुओं की लड़की को उठाओ तथा जेहाद के नाम पर आतंकवादी बनाओ। नमाज पढ़ने के बाद कुछ भी करो, गुनाह माफ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *