ग्वालियर : 72 सड़कें चलने लायक नहीं, 4 लाख लोगों को दे रहीं दर्द ..?
सड़कों का काम:72 सड़कें चलने लायक नहीं, 4 लाख लोगों को दे रहीं दर्द; बारिश में हादसों की वजह बनेंगी
जिम्मेदार अफसरों ने माना- अक्टूबर तक पूरा होगा सड़कों का काम
खस्ताहाल सड़कों में 15 को बनाने की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी कॉरर्पेोरेश्न की है। कॉर्पोरेशन ने 15.62 किलोमीटर लंबी 22 सड़कों को स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट में शामिल किया था। इनमें से 7 सडृकों पर ही काम हो पाया है। इनमें भी पानी और सीवर लाइन के टूटने के कारण गडढे दिखाई दे रहे हैं। जबकि शेष 15 सड़कों पर तो काम शुरू ही नही हो पाया है। ये सड़कें बारिश से पहले नहीं बन सकेंगे। जिम्मेदार अफसर खुद ये बात स्वीकार कर रहे हैं कि सितंबर-अक्टूबर तक सड़कों का काम चलेगा। इसी तरह नगर निगम की 55 सड़कें खराब हैं। इनमें 39 का काम कायाकल्प अभियान के तहत होना है। इनके लिए पैसा आ गया लेकिन अफसर अभी तक टेंडर तक नहीं कर पाए। पीएनजी की लाइन डालने के लिए भी सड़कों को खोद दिया गया है। पीडब्ल्यूडी की दो सड़कें भी खराब हैं।