मनोज खत्री भिंड के नए एसपी, संभवत: पहले जो आईपीएस नहीं ..?
भिंड के नए पुलिस कप्तान अब मनोज खत्री होंगे। आईपीएस शैलेंद्र सिंह चौहान को मुरैना जिले की कमान सौंपी गई है। शनिवार की सुबह गृह विभाग से इस संबंध में आदेश जारी हो गया है। इस आदेश में मुरैना एसपी रहे आईपीएस आशुतोष बागरी को एक बार फिर से 17 बटालियन भिंड का कमांडेंट बनाया गया है।
बता दें कि वर्ष 2012 के आईपीएस अफसर शैलेंद्र सिंह चौहान ने 4 दिसंबर 2021 को भिंड एसपी के रुप में कार्यभार ग्रहण किया था। वहीं शनिवार की सुबह गृह विभाग से जारी हुई पुलिस अफसरों की तबादला सूची में शैलेंद्र सिंह चौहान को मुरैना एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। खरगौन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को भिंड एसपी बनाया गया है।
खत्री राज्य पुलिस सेवा के वर्ष 1996 के अफसर है। वे इससे पहले उज्जैन एएसपी भी रह चुके है। साथ ही इंदौर एटीएस एसपी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। खत्री भिंड जिले के संभवत: पहले ऐसे पुलिस कप्तान होंगे जो कि आईपीएस नहीं है। उन्हें जल्द (करीब एक महीने में) आईपीएस अवार्ड होना है। सरकार ने उन्हें आईपीएस अवार्ड होने से पहले भिंड जिले की कमान दी है।