राज्य पुलिस सेवा के 16 अधिकारियों को मिलेगा आइपीएस संवर्ग, डीपीसी आज
भोपाल राज्य पुलिस सेवा के 16 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) संवर्ग मिलेगा। इसके लिए मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक होगी। इसमें प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना और अपर मुख्य सचिव डा.राजेश राजोरा भाग लेंगे।
इनके लिए गृह विभाग ने 1996, 1997 और 1998 बैच के 48 अधिकारियों के नाम वरिष्ठता और सर्विस रिकार्ड के आधार पर आयोग को भेजे थे। आयोग के स्तर पर परीक्षण किया जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को होनेवाली विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।इसमें प्रदेश के अधिकारियों के अलावा आयोग के सदस्य और केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तर के दो अधिकारी भाग लेंगे।