ये कैसी पुलिस और कैसी सुरक्षा? अब कौन देगा इन सवालों के जवाब
गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या को लेकर तिहाड़ प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के गंभीर इनपुट थे। टिल्लू की हत्या के इनपुट के चलते उसे तिहाड़ की 8 नंबर जेल से 4 में शिफ्ट किया गया। इसके बाद उसे रोहिणी जेल में शिफ्ट कर दिया गया। फिर उसे तिहाड़ लाकर 8 नंबर जेल में रखा गया।

Tillu Tajpuriya Murder
तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का दिल दहला देने वाला एक और वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में चौंकाने वाली बात ये है कि हमलावर पुलिसकर्मियों के सामने बेदम हो चुके टिल्लू पर दोबारा से घातक हथियार से हमला कर रहे हैं और पुलिसकर्मी हमलावरों को रोकने के बजाय सिर्फ मूकदर्शक बनकर यह सब होते हुए देख रहे हैं।
यह इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि टिल्लू को गहरी साजिश के तहत जेल में मारा गया है। गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या को लेकर तिहाड़ प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के गंभीर इनपुट थे। टिल्लू की हत्या के इनपुट के चलते उसे तिहाड़ की 8 नंबर जेल से 4 में शिफ्ट किया गया।
इसके बाद उसे रोहिणी जेल में शिफ्ट कर दिया गया। फिर उसे तिहाड़ लाकर 8 नंबर जेल में रखा गया। जब टिल्लू की हत्या का इनपुट था तो उसे फिर उसी 8 नंबर जेल में क्यों रखा गया। कहीं टिल्लू की हत्या साजिश के तहत तो नहीं की गई और उसकी सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहने वाले जवान कहां थे, इन सब सवालों से पर्दा स्पेशल सेल उठाएगी।
दिल्ली पुलिस ने टिल्लू की हत्या के मामले की जांच पश्चिमी जिला पुलिस से लेकर स्पेशल सेल को दे दी है। इसके साथ ही टिल्लू की हत्या से कुछ समय पहले हुई प्रिंस तेवतिया की हत्या के मामले की जांच भी स्पेशल सेल को दी गई है। स्पेशल सेल के एक अधिकारी का कहना है कि जब टिल्लू हाई रिस्क जोन में था, तो उसकी बार-बार जेल क्यों बदली जा रही थी।