Honey Trap Case : आरती की फिर बिगड़ी तबियत, जांच के लिए मोनिका को ले जाया गया भोपाल
इंदौर। हनी ट्रैप मामले से जुड़ी एक महिला आरोपी की तबियत खराब हो गई। आरोपी को पुलिस एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची। बताया जा रहा है कि आरोपी आरती दयाल आज बेहोश हो गईं। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में नया मोड तब आ गया जब मामले से जुड़े अभियोजन पक्ष के हरभजन सिंह कोर्ट में नजर आए
हरभजन सिंह, बचाव पक्ष के वकील के साथ वाहन में सवार होकर किसी अज्ञात स्थान पर भी गए। इससे इस मामले में संदेह बना हुआ है। कथिततौर पर मामले में लीपापोती किए जाने का प्रयास भी किया जा रहा है। गौरतलब है कि मामले को लेकर पुलिस का जांच दल आरोपी आरती और मोनिका को लेकर भोपाल जाने वाला था। जिसमें मोनिका को भोपाल ले जाया गया है।
लेकिन आरती की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद आरती को एमवाय अस्पताल ले जाया गया। उल्लेखनीय है कि मामले की आरोपी आरती दयाल का संबंध छतरपुर से है जबकि मोनिका यादव राजगढ़ से जुड़ी हैं। ऐसे में संभावना है कि पुलिस इन स्थानों पर भी आरोपियों को लेकर जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार मोनिका को पलासिया टीआई शशिकांत चौरसिया टीम के साथ लेकर भोपाल रवाना हुए हैं। पुलिस दल इस मामले में मोनिका से भोपाल में पूछताछ करेगा। बताया जा रहा है कि भोपाल में पर्याप्त सबूत मिलने के बाद पुलिस की टीम मोनिका के घर जाकर पूछताछ कर सकती है। आरती को तबियत खराब होने के कारण भोपाल नहीं ले जाया जा सका।