आबकारी विभाग उठाएगा शटर, भोपाल समेत 22 जिलों में आज से मिलेगी शराब

भोपाल । प्रदेश के 22 जिलों में शराब दुकानों का संचालन मंगलवार से आबकारी विभाग करेगा। नगर सैनिक, होमगार्ड के जवान और आबकारी आरक्षक दुकानें संचालित करेंगे। जिन क्षेत्रों में अमला कम है, वहां आउट सोर्स पर कर्मचारी रखे जाने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में भी शराब दुकानों का संचालन सरकार कर रही है और आउटसोर्स पर डिलीवरी बॉय रखे गए हैं।

इन जिलों में ठेकेदार चलाएंगे दुकान

सीहोर ,राजगढ़,विदिशा ,रायसेन ,बैतूल ,शाजापुर ,टीकमगढ़ ,पन्ना ,आगर-मालवा सहित कुल 30 जिलों में एकल तथा एकल समूह की दुकानें संचालित करने छोटे ठेकेदारों ने सहमति दी है।

जहां आबकारी अमला कम है, वहां दुकानों के संचालन की व्यवस्था कलेक्टरों को करनी है। वे चाहें तो आउट सोर्स पर कर्मचारी रखें या होमगार्ड जवानों की सेवाएं लें। -राजीव दुबे, आयुक्त, आबकारी लिकर एसो. के निर्णय के बाद हमने भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित अन्य 22 जिलों में शराब दुकानों के लाइसेंस सरेंडर कर दिए हैं। – राहुल जायसवाल सचिव, लिकर एसो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *