किस राज्य से कितनी महिलाएं गुमशुदा?
NCRB: कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से क्यों मांगी लापता लड़कियों पर रिपोर्ट, किस राज्य से कितनी महिलाएं गुमशुदा?
NCRB: बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुमशुदा लड़कियों का पता लगाने संबंधी जनहित याचिका पर महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है। एक याचिका दायर कर महाराष्ट्र में गुमशुदा लड़कियों का पता लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। न्यायालय ने राज्य को चार सप्ताह के भीतर विस्तृत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है।
बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र से गुमशुदा लड़कियों से जुड़ी एक जनहित याचिक पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। याचिका में दावा किया गया है कि पूरे महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में लड़कियां गुमशुदा हैं। याचिकाकर्ता ने इनका पता लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।
आइये जानते हैं कि महाराष्ट्र में एक लाख लड़कियों के गुमशुदा होने का मामला क्या है? देश भर में ऐसे कितने मामले आते हैं? किस राज्य से सबसे ज्यादा बेटियां गुमशुदा हैं?जिस बंगाल में डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना सबसे ज्यादा चर्चा में है वहां क्या स्थिति है?