Bareilly मे थाने की दीवार फांदकर क्यों फरार हुआ इंस्पेक्टर?

Bareilly मे थाने की दीवार फांदकर क्यों फरार हुआ इंस्पेक्टर? हुआ चौंकाने वाला खुलासा
UP News: बरेली के फरीदपुर थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर रामसेवक थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया है, इंस्पेक्टर पर स्मैक तस्कर को रिश्वत लेकर छोड़ने का आरोप लगा है.

Bareilly News: बरेली के फरीदपुर थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर रामसेवक पर स्मैक तस्करों को रिश्वत लेकर छोड़ने के गंभीर आरोप लगे हैं. एसएससी अनुराग आर्य को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने एसपी साउथ से इंस्पेक्टर के आवास पर छापा पाड़वाया तो उसके बेड पर 9 लाख 96 हजार रुपये नगद मिले. इंस्पेक्टर को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तो वो थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया. एसएसपी अनुराग आर्य की इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

एसएसपी अनुराग आर्य को लंबे समय से फरीदपुर थाने के इंस्पेक्टर रामसेवक के खिलाफ शिकायते मिल रही थी. एसएसपी को जानकारी मिली कि इंस्पेक्टर ने रिश्वत लेकर दो स्मैक तस्करों को छोड़ दिया. इसके बाद एसएसपी ने आईपीएस एसपी साउथ मानुष पारिक और सीओ को भेज कर इंस्पेक्टर के आवास पर छापा पड़वाया. इंस्पेक्टर के आवास से 9 लाख 96 हजार रुपये बरामद हो गए. वहीं इंस्पेक्टर रामसेवक मौका पाकर फरार हो गया.

इंस्पेक्टर के कमरे से मिले करीब 10 लाख रुपये
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि गोपनीय सूचना प्राप्त हुई की थाना प्रभारी फरीदपुर निरीक्षक रामसेवक के द्वारा रात्रि में दो सदिग्धो को एनडीपीएस के आरोप में पकड़ कर 7 लाख रुपये लेकर छोड दिया है. जिसकी जांच के लिए क्षेत्राधिकारी फरीदपुर गौरव सिंह, बरेली तत्काल थाने पर गये. थाने पर थाना प्रभारी रामसेवक थाने से गायब हो गया. जिसका कमरा चैक करने पर कमरे से लगभग 9 लाख 96 हजार रुपये कैश बरामद हुआ है. 

जांच में ज्ञात हुआ है कि रात्रि में आलम पुत्र मो. इस्लाम, नियाज अहमद पुत्र शेर मोहम्मद निवासीगण नवदिया अशोक थाना फरीदपुर, बरेली को थाने पर लाया गया था जिनको 7 लाख रुपये लेकर थाना प्रभारी ने छोड़ दिया था. इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी फरीदपुर की तहरीर पर थाना फरीदपुर पर धारा 308(6)/127(2) बीएनएस व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 पंजीकृत किया गया है. आरोपी निरीक्षक को निलंबित किया गया है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. शीघ्र ही गिरफ्तारी करते हुए आगे की विवेचनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *