नोट ही नहीं ,नेता भी बदल सकते हैं आप

नोट ही नहीं ,नेता भी बदल सकते हैं आप

इस समय देश में 2000 के नोट बदलने की होड़ लगी है । याद रखिये की होड़ लगी है कतार नहीं। कतार तब लगती है ,जब ये बड़ा नोट आम आदमी के पास होता। लेकिन ये बड़ा नोट तो बड़े-बड़े लोगों के पास है ।और बड़े लोग कभी कतार में नहीं लगते। 2016 में भी नहीं लगे थे और आज भी नहीं लगे है। आगे भी शायद ही ऐसी कोई नौबत आएगी। नोटबंदी से आतंकित लोगों ने बड़े नोट रखना ही बंद कर दिए लेकिन नोटबांडी से ताकतवर हुए लोगों के लिए बड़े नोट बड़े ही काम के निकले। अभी भी बड़े नोट जमा करने या बदलने में वैसी दिक्क्त नहीं है जैसी पहले की नोटबंदी के दौरान थी।
मै भी महान अर्थशास्त्रियों की तरह नोटबन्दीका समर्थक नहीं रहा। मैंने भी पिछले अनेक वर्षों से भारत को छोड़ दुनिया के किसी दुसरे देश में नोटबंदी न देखी थी और न सुनी थी। लेकिन अब नोटबंदी मुझे अच्छी लग रही ह। लग रही है तो इसका अर्थ ये बिलकुल नहीं है की मेरा हृदय परिवर्तन हो गया है और मै भाजपा का समर्थक हो गया हूँ। वैसे भाजपा का समर्थक होना कोई पाप नहीं है। दलबदल करना पाप है ,जो अक्सर लोग करते है। और बड़े नोटों की तरह बड़े लोग ही करते हैं। जो नहीं करते ,वे अब करना चाहते हैं।
बड़े नोटों को बंद करके सरकार ने देश की जनता को एक महत्वपूर्ण सन्देश दिया है ,किन्तु ये सन्देश 2000 हजार के नोट में लगी अदृश्य चिप की तरह ही है। सरकार ने आम जनता को सन्देश दिया है की जैसे देश में बड़े नोट बदले जा सकते हैं ठीक वैसे ही जनता चाहे तो देश के बड़े नेताओं को भी बदल सकती है। बड़े नेताओं को बदलने के लिए किसी रिजर्व बैंक से पूछने की जरूरत नहीं है,हाँ इसके लिए आपको कतारों में अवश्य लगना पडेगा। आप कतार में लग कर जिसे चाहे उसे बदल सकते हैं। संविधान ने ये ताकत आपको दी है ,लेकिन आप शायद बदलने की इस ताकत से वाकिफ नहीं हैं।
पिछले दिनों कर्नाटक की जनता ने 2000 हजार के नोट में छिपी अदृश्य चिप के इस सन्देश को पढ़ लिया,समझ लिया और ऐसी कतारों में लगी की कर्नाटक के 40 फीसदी कमीशन लेने वाले मंत्रियों को ही नहीं बल्कि भाजपा की पूरी सरकार को ही बदल डाला। यानि बदलाव कोई बड़ी बात नहीं ह। बदलाव आपके अंदर की भावना है जो अंदर करेंट की तरह होता है। आप ही उसे नहीं पहचान पाते। या भक्तिभाव में बदलाव करने से पीछे हैट जाते हैं। बचपन में हमारे बुजर्ग कहते थे की ,नाक,मूछ,नारी को बारेपन में ही सम्हाल लेना चाहिए। ठीक इसी प्रकार तवे की रोटी और घोड़े की जीं को भी समय-समय पर बदल लेना चाहिए अन्यथा परेशानी होना स्वाभाविक है।
बड़े नोट हों या छोटे,बड़े ंता हों या छोटे सबको समय-समय पर बदलते रहिये । कभी कोई परेशानी नहीं होगी। बदलाव प्रकृति का नियम है ,प्रकृति खुद बदलकर आपको ये सन्देश देती है की बदलो, अपने आपको बदलो,अपनी सरकार को बदलो। खुद को बदलो तो जग बदल ही जायेगा ,अन्यथा न बदलने के जो दुष्परिणाम होते हैं वो आप आज भोग ही रहे हैं। मंहगाई आपके सर पर भूत की तरह सवार ह। बेरोजगारी आपका जीना हराम किये हुए है। भ्र्ष्टाचार आपको आम के अचार की तरह अच्छा लगने लगा है। अरे भाई ! इन सबको बदलिए। बदलाव के बिना अब कोई और विकल्प बचा ही नहीं है।

बदलाव को लेकर देश की जनता भुलक्ड़ लगती है। जनता ने 2014 में बदलाव किया था । जिन अच्छे दिनों के लिए बदलाव किया था ,वे नहीं आये। इसे देखते हुए 2014 में जनता को फिर बदलाव करना चाहिए था,किन्तु नहीं न किया। तो आज भुगत रही है जनता और कर कुछ नहीं पा रही। बदलाव में यकीन रखने वाले होई प्रगतिशील माने और जाने जाते है। विधानसभा चुनावों में बदलाव की बयार चलती है तो अच्छा लगता है अन्यथा हमारे सूबे की तरह न बदले जाने वाले नेता जनता के मामा बनकर जनता को मामू बनाने लगते हैं। मामू बनने से बेहतर है की बदलाव करो। मुफ्त की रेल तीर्थ यात्राओं और हवाई यात्राओं के चक्कर में मत पड़ो । देश की 80 करोड़ से ज्यादा जनता मुफ्त के खाने के चक्कर में गहन चक्कर बनी फिर रही है। भूल गयी है की वो किस कुचक्र में फंस गयी है।

कहते हैं की जहां बदलाव नहीं होता वहां पानी भी सड़ने लगता ह। काई ही काई फ़ैल जाती है और काई का काम है आपकी फिसलना,गिराना। इसलिए सावधान न पानी को सड़ने दीजिये और न काई को पनपने दीजिये ये बातें सुनी-सुनाई नहीं बल्कि तजुर्बे की हैं। बदलाव आनंददायक होता है। बदलाव संसार का नियम है। बदलाव को दूसरे शब्दों में चेन्ज, तबदील, तबदीली, तब्दीली, परिवर्तन, विकार, विकृति भी कहते हैं अब ये आपके ऊपर है की आप इनमें से किस शब्द को जानते और मानते हैं। सूक्ति है कि-“हर कोई इस दुनिया को बदलने के बारे में सोचता है,लेकिन कोई भी खुद को बदलने के बारे में नही सोचता।”मै अक्सर कहता हूँ कि -यदि आप चीजों को देखने का तरीका बदल देंतो जो चीजें आप देखते हैं बदल जाएँगी।
आप सोच रहे होंगे कि बंदा आज बहक गया है ,लेकिन मै बहका नहीं हो। कुछ समय के लिए बदला हूँ। बदलाव से डरने वाले लोग अक्सर सोचते हैं कि-‘लोग क्या कहेंगे ? यह सोच कर जीवन जीते हैं,भगवान् क्या कहेंगे,क्या कभी इसका विचार किया ? ठन्डे दिल से सोचिये कि जब “फैशन बदलता है,तो राजनीति और नेता क्यों नहीं बदल सकता ? बदलाव की भी सीमाएं है। आप भूतकाल यानि अपने अतीत को नहीं बदल सकते किन्तु भविष्य को बदल सकते हैं ,सवांर सकते हैं। तो फिर जब नोट बदलने में आपको कोई हिचक नहीं है तो नेता और नेतृत्व बदलने में झिझक कैसी ?
जब नेता और नेतृत्व झांसा देने लगें तब समझ लीजिये कि उनको बदलने का समय आ गया है फिर भले ही वे किसी भी दल के हों,किसी भी विचारधारा के हों। बदलने का अर्थ है सुधरना परफेक्ट होने के लिए भी बदलाव जरूरी माना जाता है। आप यकीन कीजिये कि -‘“जिन बदलावों से हम सबसे ज्यादा डरते हैं,उनसे हमारा उद्धार हो सकता है।”भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा अक्सर कहते थे कि -‘“इस दुनिया को बदलने का सबसेशक्तिशाली हथियार शिक्षा है।”और मै कहता हूँ कि दूषित नेतृत्व को बदलने का सबसे शक्तिशाली हथियार वोट है। वोट का इस्तेमाल कीजिये। ये भूल जाइये कि – कुछ भी नहीं बदलता । सब कुछ बदलता है ,कोशिश तो कीजिये।कभी-कभी जो सबसे छोटे फैसले होते हैं। वह आपके जीवन को हमेशा के लिए बदल सकते हैं। इसलिए हे मित्र “बदलाव के बारे में सोचिये और दोस्तों को छोड़ दीजिये।
जिंदगी किसी के लिये भी नही रूकती।”
बदलाव को लेकर भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। एक कट्टरपंथी ही बदलाव के खिलाफ हो सकता है क्योंकि कट्टरपंथी वो होता है जो अपनादिमाग बदल नहीं सकता और विषय वो बदलता नहीं है .आज आपको बदलाव से रोका जा रहा ह। कहा जा रहा है कि-‘कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ,जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे।याद रखिये कि “सभी महान परिवर्तनअराजकता से पहले कर लिए गए।आप जान लीजिये कि कोई अकेला इस दुनिया को नही बदल सकता लेकिन किन्तु अकेला व्यक्ति लहरे बनाने के लिये पानी में पत्थर जरुर फेंक सकता है । समस्याएं हमारी सोच पर धूल की परतें चढाती जाती है। हम भूल जाते हैं कि जिस दुनिया को हमने बनाया है वह हमारी सोच की एक प्रक्रिया है।हमारी सोच को बदले बिना इसे बदला नहीं जा सकता।और अंत में मै अपने अमरीकी प्रवास का एक दिलचस्प अनुभव बता दूँ कि -‘अमेरिका में सभी बड़े बदलाव खाने की मेज पर शुरू होते हैं। .इति मित्थं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *