ग्वालियर : साठगांठ …? इनके ही हो गए फुटपाथ ..!
बड़े नाम-बड़ी साठगांठ, इनके ही हो गए फुटपाथ …
ग्वालियर . दो-दो केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार में भी दखल रखने वाले माननीयों के शहर में जितना बड़ा नाम उतना फुटपाथ पर कब्जा है। फुटपाथ तो फुटपाथ, सड़क तक घेरने में शर्म नहीं है। जहां से लोगों को पैदल निकलने का हक है। वहां इनके बंदूकधारी तो वर्दीधारी गार्ड पार्किंग लगवाते हैं। कब्जा इस तरह किया है जैसे इनकी ही प्रापर्टी हो।
सिटी सेंटर जैसे पाश इलाके में होटल लैंडमार्क, होटल क्वालिटी से लेकर बिस्त्रो, बेलेव्यू पूरी फुटपाथ की पट्टी को यह अपने कारोबार के चलते खा गए। मोती तबेला में गुरुद्वारा कमेटी की चौपाटी की भव्य दुकानों ने पहले फुटपाथ पर खानपान का कारोबार सजाया। ऐसे में जो रोड बची वहां ग्राहकों की गाड़ी लगवाते हैं। इसी तरह एसकेवी के सामने परम रेस्टोरेंट ने फुटपाथ खत्म कर पार्किंग लगवा दी है। यहां भी गार्ड खुलेआम फुटपाथ पर कब्जा कराता है। यह कब्जे इशारा करते हैं कि बिना सांठगांठ फुटपाथ और सड़क ऐसे नहीं घेरी जा सकती।
1-मोती तबेला चौपाटी
गुरुद्वारा कमेटी की मोती तबेला में दुकानों की चौपाटी के कारण फुटपाथ और आधी सड़क शाम को गायब रहती है। खास बात यह कि यहां चौपाटी के दुकानदार अपना कारोबार ही फुटपाथ पर कर रहे हैं। पहले ग्राहकों को फुटपाथ पर बैठाते हैं फिर उनके वाहन आधी सड़क घेरते हैं।
2-परम रेस्टोरेंट, एसकेवी के सामने
सिंधिया कन्या स्कूल के सामने परम रेस्टोरेंट के बाहर रोज शाम ग्राहकों के वाहनों का जमावड़ा रहता है। दुकान के बाहर तक अतिक्रमण कर लिया गया है। नौबत यह आ जाती है कि यहां ट्रैफिक जाम का बड़ा प्वाइंट बन गया है।
3-क्वालिटी रेस्टोरेंट, पटेल नगर
एसपी आफिस के ठीक पीछे क्वालिटी रेस्टोरेंट के बाहर फुटपाथ को खत्म कर स्थायी जैसी पार्किंग कर ली गई है। यहां पूरी पट्टी पर लोगों को पैदल चलना चाहिए, वहां सुरक्षा गार्ड ग्राहकों की गाड़ी लगवाता है। रेस्टोरेंट की खुद की पार्किंग नहीं है।
4-लैंडमार्क एनएक्स, पटेल नगर
आलीशान लैंडमार्क एनएक्स होटल की पार्किंग आधी सड़क पर है। होटल के बाहर के हिस्से से शाम को पैदल नहीं निकला जा सकता है। वाहनों की पार्किंग से यहां जाम का प्वाइंट तक बन गया है। होटल के सुरक्षा गार्ड ही यहां सड़क पर कब्जा कराकर वाहन लगवाते हैं।
5-होटल बेलेव्यू- बिस्त्रो रेस्टोरेंट
पटेल नगर रोड पर आगे ही होटल बेलेव्यू से लेकर सामने वाली लाइन में बिस्त्रो रेस्टोरेंट, सभी संस्थान-दुकानों के आगे से फुटपाथ गायब है। इस रोड पर दोनों ओर यही हाल है और शाम को वाहनों की भीड़ के कारण आवागमन मुश्किल हो जाता है।
राजीव प्लाजा: यहां एएसपी की गाड़ी भी नो पार्किंग में
जयेंद्रगंज रोड पर राजीव प्लाजा के बाहर भी पूरा फुटपाथ दो पहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग से घिरा रहता है। यहां मंगलवार को एएसपी की गाड़ी भी नो पार्किंग में पार्क दिखी। ऐसे में दूसरे लोग तो गाड़ी पार्क करेंगें ही।
जिम्मेदार अधिकारी
उपायुक्त मदाखलत: सत्यपाल सिंह चौहान
डीएसपी ट्रैफिक: नरेश अन्नोटिया