मेरठ के कुख्यात बदन सिंह बद्दो…. 5 लाख रुपए का इनाम ..!

मेरठ के कुख्यात बदन सिंह बद्दो पर बढ़ी इनामी रकम:ढाई से 5 लाख रुपए का इनाम, गृहविभाग ने बढ़ाई धनराशि

ये तस्वीर बदन सिंह बद्दो की है, जिसे पिछले 4 सालों से यूपी पुलिस खोज रही है …

मेरठ के कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो पर गृहविभाग ने इनामी राशि बढ़ाकर ढाई से पांच लाख रुपए कर दी है। पिछले दिनों डीजीपी मुख्यालय की तरफ से बद्दो पर 2.50 लाख की जगह 5 लाख रुपया इनाम करने का प्रस्ताव भेजा गया था। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए बद्दो के ऊपर इनाम की राशि 5 लाख रुपए कर दी है।
बता दें कि मेरठ के टीपीनगर का रहने वाला बदन सिंह बद्दो बीते चार सालों से फरार है। वह 28 मार्च 2019 को मेरठ पुलिसकर्मियों को नशीला पदार्थ देकर फरार हुआ था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह आस्ट्रेलिया और यूरोप के देशों में पनाह लिए है।

10 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर चुकी पुलिस
मेरठ के टीपीनगर का रहने वाला बदन सिंह बद्दो बीते चार सालों से फरार है। वह 28 मार्च 2019 को मेरठ पुलिसकर्मियों को नशीला पदार्थ देकर फरार हुआ था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह आस्ट्रेलिया और यूरोप के देशों में पनाह लिए है। उसकी दस करोड़ से अधिक की संपत्तियों को पुलिस अब तक जब्त कर चुकी है। उसके खिलाफ जल्द रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *