आनलाइन खरीदारी कर रहे हैं तो सावधानी बरतें ..?

आनलाइन खरीदारी करते समय सावधानी जरूर बरतें। आनलाइन शापिंग का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है। यहां हम कुछ टिप्स बता रहे हैं, अगर इन्हें अपनाएंगे तो आपका पैसा सुरक्षित रहेगा। ठगी का शिकार होने से बचेंगे ….

1- जब भी खरीदारी करें हमेशा विश्वसनीय ई-कामर्स कंपनी की वेबसाइट से खरीदें या फिर जिस ब्रांड का सामान आपको खरीदना है, उसकी आफीशियल वेबसाइट से ही सामान खरीदें। कभी भी फेसबुक, वाट्सएप या अन्य किसी ऐसी साइट पर जो चर्चित नहीं है, उससे खरीदारी करने से बचें।

2- अगर आनलाइन खरीदारी कर रहे हैं तो कैश आन डिलिवरी वाला आप्शन ही चुनें। अगर बड़ी ई-कामर्स कंपनी की साइट से खरीदारी कर रहे हैं तब पहले भुगतान किया जा सकता है, लेकिन अब हर कंपनी सीओडी की सुविधा देती है।

3- कोई भी प्रोडक्ट आनलाइन खरीदते समय उसकी रिटर्न पालिसी जरूर पढ़ लें। सामान खराब निकलने पर या दूसरा प्रोडक्ट, दूसरा माडल आने पर उसे वापस किस तरह किया जा सकता है। कई कंपनियां सामान रिटर्न नहीं लेती, इसलिए रिटर्न पालिसी जरूर देखें।

4- कोई भी प्रोडक्ट खरीद रहे हैं तो एसयोर्ड वाले प्रोडक्ट को चुनें। यह प्रोडक्ट टैस्टेड रहते हैं। अब यह आप्शन आनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियां दे रही है। यह प्रोडक्ट थोड़ा महंगा होता है।

5- कभी किसी प्रोडक्ट की कंप्लेंट करनी है तो गूगल से हेल्पलाइन नंबर न निकालें। हेल्पलाइन नंबर हमेशा आफीशियल वेबसाइट से ही निकालें।

इंटरनेट मीडिया पर एडवायजरी जारी की, अलग-अलग संस्थानों में जाकर कर रहे जागरूक

आनलाइन खरीदारी करते समय रखी जाने वाली सावधानी और हेल्पलाइन नंबर के जरिये होने वाली धोखाधड़ी को लेकर सायबर सेल की टीम अभियान चला रही है। एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया इंटरनेट मीडिया पर लगातार एडवायजरी जारी की जा रही है। शहर के स्कूल, कालेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट से लेकर सरकारी कार्यालय व निजी कंपनियों में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कई कंपनियों को एडवायजरी भेजी गई, जिसे कंपनी के प्रबंधन द्वारा अपने कर्मचारियों को ई-मेल के जरिये यह एडवायजरी भेजी गई। इसमें ठगी होने पर क्या करें, इस बारे में भी जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *