MP में 150 सीटें कैसे जीतेगी कांग्रेस?

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस एमपी में 150 सीटें जीतेगी। इस दावे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी सहमति जताई है। सवाल ये है कि राहुल के दावे का आधार क्या है? इसके लिए कांग्रेस की क्या रणनीति है? कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में 230 में से 114 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी 109 सीटें लेकर बहुमत से महज 7 अंक पीछे रह गई थी।

मालवा में दो गुना सीटें मिलने की उम्मीद

मालवा की 38 में से 24 सीटों पर फिलहाल भाजपा के विधायक हैं। कांग्रेस के 13 और एक सीट पर निर्दलीय MLA है, हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव के नतीजों में 18 सीटें कांग्रेस को मिली थीं, वहीं तब बीजेपी को 19 सीटें मिली थीं, लेकिन कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का फायदा मिला। कांग्रेस को उम्मीद है कि उसी तरह मालवा में भी पार्टी की सीटें बढ़ेंगी।

बता दें कि राहुल की यात्रा कर्नाटक के जिन 7 जिलों से होकर गुजरी, उनमें 48 विधानसभा सीटें आती हैं। इसमें से कांग्रेस ने 32 सीटें जीती हैं, जबकि 2018 में उसे 15 सीटें मिली थीं ……

इस गणित के हिसाब से देखें तो भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के जिन 6 जिलों से होकर गुजरी, वहां 30 सीटें हैं। उसमें से कांग्रेस ने 2018 में 15 और बीजेपी ने 12 सीटों पर कब्जा किया था। तीन सीटों पर निर्दलीय जीते थे। इसमें से दो जिले बुरहानपुर व खरगोन ऐसे हैं, जिनमें बीजेपी का खाता ही नहीं खुला था। हालांकि बाद में कांग्रेस के 3 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे। कांग्रेस को उम्मीद है कि मालवा में पिछले चुनाव की तुलना में दो गुना सीटें मिलेंगी।

क्या ग्वालियर-चंबल में सिंधिया की बगावत से नाराजगी का फायदा मिलेगा?

कांग्रेस को उम्मीद है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनके समर्थक विधायकों की बगावत का अब फायदा मिलेगा। कांग्रेस ने 2018 में इस अंचल की 31 सीटों में से 24 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी के खाते में सिर्फ 6 सीटें आईं थी, जबकि एक सीट बीएसपी को मिली थी। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि सिंधिया व उनके समर्थकों की बगावत से इलाके में नाराजगी हैं, क्योंकि जनता ने कांग्रेस को वोट दिया था। हालांकि उपचुनाव के बाद यह तस्वीर बदल गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *