120 वाली कैन 130 में दी: 10 रुपये महंगी बीयर बेचने वाला गिरफ्तार ..!

120 वाली कैन 130 में दी: 10 रुपये महंगी बीयर बेचने वाला गिरफ्तार, अधिकारी खुद ग्राहक बनकर पहुंचे थे काउंटर पर
ग्रेटर नोएडा में निर्धारित दाम से अधिक दर पर शराब बेचने के मामलों में कमी नहीं आ रही है।
Salesman arrested for selling beer at Rs 10 more than print rate in Greater Noida
शराब का ठेका

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक बीयर की दुकान पर प्रिंट रेट से 10 रुपये अधिक पर बीयर बेचने पर आबकारी टीम ने सेल्समैन ओमवीर यादव को गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग के सिपाही खुद ग्राहक बनकर बीयर खरीदी और सेल्समैन के 10 रुपये अधिक लेने पर उसे मौके से गिरफ़्तार कर लिया गया है।

आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही ने बताया प्रिंट रेट से अधिक बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में राइज चौकी के निकट स्थित बीयर की दुकान में प्रिंट रेट से अधिक में शराब बिक्री की सूचना पर टीम ने गुरुवार को जांच पड़ताल की।
टीम ने सिपाही को ग्राहक बनाकर भेजा और आरोपी सेल्समैन को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने 130 की बीयर की कैन दी, जबकि इसका प्रिंट रेट 120 था।
इससे पहले भी आबकारी टीम कई शराब सेल्समैन को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार इस तरह के आरोप में सेल्समैन गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मगर ग्रेटर नोएडा में निर्धारित दाम से अधिक दर पर शराब बेचने के मामलों में कमी नहीं आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *