जालसाजों पर ईडी का शिकंजा ..?
जालसाजों पर ईडी का शिकंजा… आमना-सामना कराके कर रही पूछताछ
दीपक मद्दा के सामने बैठाकर आशीष जैन, मुकेश खत्री से ली जानकारी, कई नाम आ रहे हैं सामने, जुड़ रही हैं घोटाले की कडिय़ां
जालसाजों पर ईडी का शिकंजा… आमना-सामना कराके कर रही पूछताछ
इंदौर। गृह निर्माण संस्था की जमीनों की खरीद फरोख्त करने वाला जालसाज दीपक मद्दा ने जिस-जिस के नाम लिए हैं ईडी ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। आशीष जैन और मुकेश खत्री को बुलाकर आमने-सामने कराया था। हिना पैलेस के मामले में जैन बोले कि मेरे पिताजी संस्था देखते थे। अब नवीन मामा देखते हैं। खत्री ने भी सिम्प्लेक्स कम्पनी से हाथ झटकते हुए संघवी परिवार का खेल बताया।
आर्थिक अनियमित्ताओं की जांच कर रही ईडी लगातार दीपक मद्दा से पूछताछ कर रही है। बैंक खातों में हुए लेन देन के आधार पर बनाई गई सूची के हिसाब से अब लोगों को तलब करना शुरू कर दिया है। कल टीम ने समता देवकान नामक कम्पनी में पार्टनर रहे आशीष जैन को बुलाकर मद्दा से सामना कराया था। इस कम्पनी के नाम पर हिना पैलेस की एक संपत्ति थी। ईडी ने जब पूछताछ की तो जैन का कहना था कि कम्पनी को मेरे पिताजी देखते थे जो अब नहीं है। उनकी जगह मुझे लिया गया है।
इस पर जब ईडी ने थोड़ी सख्ती करते हुए दस्तावेज पेश किए तो जैन सकते में आ गए। तब उसका कहना था कि इतनी मुझे जानकारी नहीं है। सारा काम मेरे नवीन मामा देखते है। जैन के बयान को रिकार्ड पर ले लिया गया है। इस तरह नवीन का नाम भी ईडी की सूची में दर्ज हो गया है। इसके बाद देवी अहिल्या गृह निर्माण संस्था की अयोध्यापुरी कालोनी की जमीन को खरीदने वाली सिम्प्लेक्स कम्पनी को लेकर मुकेश खत्री को बुलाया गया था।
खत्री ने सिरे से गड़बड़ी में खुद की भूमिका को नकार दिया। कहना था कि मेरा कोई लेना देना नहीं है। मुझे तो ज्यादा जानकारी भी नहीं है। जो कुछ है संघवी परिवार का है। सीधे नाम बोलने पर ईडी के अफसर भी चौक गए। ईडी का पूरा फोकस मनी लॉन्ड्रिंग पर है। वह जमीन की खरीद फरोख्त के जरिए पैसा कहां से कहां घूमा, इस पर फोकस कर रही है। ये भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि दस्तावेजों की लिखा पढ़ी तो गाइडलाईन पर हुई, लेकिन बाजार मुल्य का ट्रांजेक्शन कितने का हुआ। बहुत सारे तार उनके हाथ लग गए हैं जिनकी पुष्टि की जा रही है।
पिंटू भाटिया का भी नाम आ रहा सामने
मद्दा से पूछताछ में कई चौकाने वाले नाम सामने आ रहे हैं। इनमें एक नाम पिंटू भाटिया का भी है, जो कि शराब कारोबार से जुड़ा है। मद्दा ने हिना पैलेस से लगी खजराना की जमीन पिंटू को बेची थी। सूची में भाटिया का नाम भी दर्ज हो गया है तो मोहन चूघ से हवाई जहाज रेस्टोरेट के पास की संस्था की जमीन को लेकर पूछताछ की जाएगी। इस खेल में मद्दा के साथ चूघ, हनी-टनी और एक बड़े मॉल के मालिक भी शामिल हैं। जमीन के इस खरीद फरोख्त में बड़े लेनदेन की कहानी भी सामने आई है।
मद्दा से पूछताछ में कई चौकाने वाले नाम सामने आ रहे हैं। इनमें एक नाम पिंटू भाटिया का भी है, जो कि शराब कारोबार से जुड़ा है। मद्दा ने हिना पैलेस से लगी खजराना की जमीन पिंटू को बेची थी। सूची में भाटिया का नाम भी दर्ज हो गया है तो मोहन चूघ से हवाई जहाज रेस्टोरेट के पास की संस्था की जमीन को लेकर पूछताछ की जाएगी। इस खेल में मद्दा के साथ चूघ, हनी-टनी और एक बड़े मॉल के मालिक भी शामिल हैं। जमीन के इस खरीद फरोख्त में बड़े लेनदेन की कहानी भी सामने आई है।