हनी ट्रैप मामले में CM कमलनाथ ने लगाई अफसरों की क्लास, दी सख्त वार्निंग

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के इंदौर का हनी ट्रैप केस पूरे देश में सनसनी मचाए हुए है. इस केस में मंत्री से लेकर अफसर तक कई बड़े लोगों का नाम सामने आ रहा है, वहीं इस मामले में सीएम कमलनाथ की सरकार भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार देर रात मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और एसआईटी प्रमुख से इस मुद्दे पर चर्चा की और अफसरों की जमकर क्लास भी लगा दी.

हनी ट्रैप मामले को लेकर सीएम हाउस में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सारी अपडेट ली है. सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अफसरों की जमकर क्लास ली. मुख्यमंत्री ने देर रात मुख्य सचिव एसआर मोहंती, डीजीपी वीके सिंह और एटीएस चीफ संजीव शमी को सीएम हाउस में तलब किया. मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अफसरों से सवाल किया कि हनी ट्रैप कोई आतंकी गतिविधि तो हैं नहीं, फिर इसकी जांच में एंटी टेररिस्ट स्कवॉड (एटीएस) कहां से आ गई? एटीएस हनी ट्रैप का खुलासा करने के लिए तीन महीने से किसकी अनुमति लेकर सर्विलांस कर रही थी? आखिर यह सब क्या चल

मुख्यमंत्री ने कहा हनी ट्रैप की शिकायत इंदौर के एक थाने में हुई थी तो उसे इंदौर पुलिस को ही देखना था. उस आधार पर प्रदेश के तमाम अफसरों को उसकी जांच के दायरे में लेने का क्या मतलब है? मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले ही व्यापमं महाघोटाले की वजह से मध्यप्रदेश की बहुत बदनामी हो चुकी है. अब लोग हनी ट्रैप की चर्चा कर रहे हैं. हनी ट्रैप से प्रदेश की छवि को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई कैसे होगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *